हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, करंट लगने से चालक की मौत

 हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, करंट लगने से चालक की मौत



बालाघाट/वारासिवनी. वारासिवनी मुख्यालय में बुधवार की सुबह एक डंपर हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। विद्युत करंट की चपेट में आने से डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विद्युत करंट के प्रवाह से डंपर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर वारासिवनी पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल अमला भी घटना स्थल पर पहुंचा। जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते तब तक डंपर पूरी तरह से जल चुका था। आग बुझाने के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक की शिनाख्त राजू पिता शंभू परते (30) ग्राम कंजई थाना लालबर्रा निवासी के रुप में की गई है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार वारासिवनी मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 हिमाचल नगर में कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर बुधवार को एक डंपर से गिट्टी बुलवाई गई थी। डंपर से चालक ने आधी गिट्टी खाली कर दी थी। कॉलोनी निर्माण कार्य के सुपरवाइजर ने आधी गिट्टी दूसरे स्थान पर गिराने के लिए कहा था। जहां पर चालक गिट्टी गिराने का कार्य कर रहा था। जिस स्थान पर गिट्टी गिराई जा रही थी उसके ऊपर से 11 केवी की हाइटेंशन लाइन गुजरी है। चालक ने जैसे ही डंपर के डाले को उपर उठाया, वैसे ही डाला तार की चपेट में आ गया। विद्युत करंट के कारण डाले सहित पूरे डंपर में आग लग गई। आग की लपटे डंपर के डीजल टैंक तक पहुंची। जिससे आग बेकाबू हो गई। एक विस्फोट के साथ डीजल टैंक भी फट गया। जिसके बाद डंपर धू-धूकर जल गया। घटना के दौरान डंपर का हेल्पर कमल सिंह मड़ावी नीचे खड़ा था। जिसके कारण उसकी जान बच गई।

इधर, विद्युत विभाग वारासिवनी के कनिष्ठ अभियंता राहुल तुरकर के अनुसार उन्हें घटना की सूचना फोन से मिली थी। 11 केवी या अन्य हाइटेंशन तार के नीचे कंस्ट्रक्शन कार्य नहीं किया जा सकता है। लेकिन कॉलोनी में निर्माण की अनुमति राजस्व विभाग व नगरपालिका देती है। विभाग के पास दो-तीन दिन पहले लाइन शिफ्टिंग के लिए आवेदन आया था, जिसकी कार्रवाई अभी जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.