दि बुद्धिस्ट सोसायटी के जिलाध्यक्ष एस.एल.रंगारे बने श्रामनेर
तथागत बुद्ध, बाबा साहब के विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति के पास पहुंचाना होगा तभी सभी का जीवन मंगल होगा-चरनदास ढेंगरे
जिले मे श्रामनेर बोद्धाचार्य एवं चार तहसील मुख्यालय में उपासिका धम्म प्रशिक्षण शिविर हुए प्रारंभ।
बालाघाट। भारतीय बौद्धो की शीर्ष मातृत्व धम्म सस्था द्धारा बालाघाट जिले में वारासिवनी, बालाघाट, किरनापुर, लांजी तहसील मुख्यालयों में दस दिवसीय शिविर 27 मई से प्रारंभ हो चुके है। श्रामनेर शिविर में संस्था के जिलाध्यक्ष एस.एल. रंगारे सहित 39 उपासको ने भाग लिया है। जिलाध्यक्ष रंगारे शिविर में प्रशिक्षण लेकर जिले में धम्म कार्य तेज गति से करेंगें। श्रामनेर शिविर में पूज्य भदंत विशुद्ध बोधीजी चैत्यभूमि मुम्बई एवं प्रशिक्षके, वरिष्ठ केंद्रीय शिक्षक के.वाय.सुरवाड़े गुरूजी ने 75 सेकिये चिवर का महत्व एवं परिधान पद्धति, भगवान बुद्ध चरित्र भाग 1,2 डा. बाबा साहब चरित्र भाग 1, 2, धम्म में मूर्ति पूजा का स्थान, धम्म दिक्षा विधि परित्राण पाठ का अर्थ आदि विषयों पर विस्तृत रूपसे प्रशिक्षण दिया गया। वही उपासिका शिविर में केन्द्रीय शिक्षिकाओं ने वंदन, त्रिसरण, पंचशील का अर्थ, भगवान बुद्ध एवं बोधिसत्व डॉ.बाबा साहब आंबेडकर जी का जीवन चरित्र, आदर्श त्रि रत्न आदि विषयो पर प्रशिक्षण दिया। कल दिनांक 28 मई को म.प्र.राज्य शाखा के अध्यक्ष ढेंगरे जी द्वारा अपने साथियो के साथ श्रामनेर संघ को भेंट दी। संघ के साथ फलाहार भी किया और संघ को शुभेच्छा देते हुये बताया कि तथागत बुद्ध एवं बोधिसत्व डा.बाबा साहब के विचारो को समाज के अंतिम उपासक के पास पहुंचाना होगा, तभी सभी का जीवन मंगलमय होगा, यही आदर्श बौद्ध निर्माण की शुरूआत होगी। कल 28 मई को संस्था के प्रदेश सचिव आर. के.कठाने जी द्वारा अपने दिवंगत पिता जी की स्मृति में श्रामनेर संघ को भोजनदान कराया गया। इसी प्रकार जिले भर के धम्मबंधु संघ को भोजनदान, स्वल्पाहार, रात्रि में फलहार दान कर पूण्य लाभ अर्जित कर रहे है। इसी प्रकार बालाघाट मुख्यालय के समता भवन बूढी में उपासिका शिविर में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक प्रतिदिन चालु है मुख्यालय की उपासिकाये एवं धम्म बंधु से शिविर में पहुंचकर धम्म लाभ लेने की अपील जिला शाखा के द्धारा की गई है। श्रामनेर शिविर में आर के कठाने जी तहसील अध्यक्ष आर डी बंसोड़ जी,महासचिव अभिराज मेश्राम ,धर्मेंद्र घोडेसवार, कुण्डलिक शेंडे,राजेश दरवड़े, योगेंद्र मेश्राम,बुधनामी मेश्राम आदि कार्यकर्ता निष्ठा से श्रामनेर संघ की सेवा कर रहे है।श्रामनेर एवम उपासिकाशिविरों का समापन 4 जून को वारासिवनी मुख्यालय के डा.आंबेडकर मंगल भवन में होगा तथा जिला स्तरीय विशाल बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। उसमें मुंबई से जगदीश गवई साहब राष्टीय उपाध्यक्ष, बी.एच.गायकवाड गुरूजी राष्टीय सचिव एवं म.प्र. के पालक मंत्री तथा अन्य अतिथियों का आगमन होने जा रहा है अत: सभी जिलेवासियों से उपस्थिति की अपील की गई है।
एन के मेश्राम
जिला सचिव बीएसआई बालाघाट