चोरी की बाइक से खुला हत्या का राज, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

 चोरी की बाइक से खुला हत्या का राज, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार


बालाघाट. हट्टा थाना क्षेत्र के गोदरी चौकी अंतर्गत बटकरी में दो माह पूर्व महिला की हत्या का राज खुल गया है। यह राज लालबर्रा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी से खुला है। बाइक चोरी और हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे भरवेली थाना क्षेत्र के बड़ा जागपुर निवासी डुंडा उर्फ इंद्रजीत बसेने (30) को सोनेवानी के जंगल से गिरफ्तार किया है। आरोपी इंद्रजीत रात में मोहनपुर ससुराल आ जाता था और दिन में सोनेवानी के जंगल में छिपकर फरारी काट रहा था। जबकि लालबर्रा पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में आरोपी केवल उर्फ हगरिया लिल्हारे को 28 अप्रेल को गिरफ्तार किया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि बटकरी निवासी रमेश पिता सुखलाल कोसरे ने गोदरी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 फरवरी की रात्रि में किसी अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर बहू निर्मला कोसरे की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। उसके पहने हुए जेवर, घर में रखे हुए जेवर, नगदी और उसके पुत्र रविंद्र कोसरे की बाइक चुरा ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के ख्लिाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। 28 अप्रेल को लालबर्रा पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान केवल उर्फ हगरिया पिता बालाराम लिलहारे (25) निवासी मुरझड़ थाना लालबर्रा को बिना नंबर की बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। जिसकी तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से कुछ सोने चांदी के जेवरात मिले थे। आरोपी के पास से नगदी 1060 रुपए, 2 जोड़ी चांदी की पायल, एक बाइक जब्त किया गया। पूछताछ करने पर उसने अपने दो साथियों के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की थी। ग्राम मुरझड (लालबर्रा) से ईश्वरी प्रसाद नगपुरे के घर चोरी करना की जानकारी दी। वहीं ग्राम बटकरी में अपने डूंडा उर्फ इंद्रजीत बसेने के साथ मिलकर महिला की हत्या कर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात व बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मामले में अन्य आरोपी इंद्रजीत पिता कैलाश बसेने (30) निवासी बड़ा जागपुर फरार चल रहा था। जिसे घेराबंदी कर 6 मई को सोनेवानी के जंगल से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक सोने का हार, दो सोने के मोती, सोने की अंगूठी, एक सोने की नथ और एक चांदी की करधन बरामद किया गया। इस प्रकरण में चोरी में शामिल एक आरोपी फरार चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.