प्रो0 तिवारी के 65 वे जन्म दिन पर महाविद्यालय, में 65 पौधों का होगा रोपण
बालाघाट। शासकीय एस0एस0पी0 महाविद्यालय वारासिवनी में कार्यरत प्रोफेसर डॉ0 अरविंदचंद्र तिवारी के 65 वे जन्म दिवस पर महाविद्यालय में 65 पौधे का वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंम 20 जून 2023 मंगलवार को सायंकाल 4.00 बजे से महाविद्यालय परिसर आयोजित किया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुऐ महाविद्यालय में प्रयोगषाला सहायक एवं संघ के प्रांतीय सचिव श्री संतोष त्रिवेदी ने बताया कि महाविद्यालय में कार्यरत सहायक प्राध्यापक वाणिज्य डॉं0 अरविंदचंद्र तिवारी जिलाध्यक्ष शासकीय प्राध्यापक संघ का जन्म 20 जून 1958 को हुआ है और डॉ0 तिवारी 40 वर्ष की सेवा के उपरांत 30 जून को अवकाष ग्रहण कर रहे है।
अत: इनके जन्म दिवस के शुभ अवसर पर प्राचार्य डॉं0 प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदर्षन में महाविद्यालय परिवार द्वारा कुल 65 पौधों का रोपण दिनांक 20 जून तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को किया जाएगा।