04 सरपंच एवं 01 पंच के निर्वाचन के लिए 13 जून को होगा मतदान
मतदान वाले क्षेत्र की मदिरा दुकानों को बंद रखने का आदेश
14 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की 04 ग्राम पंचायतों में रिक्त सरपंच एवं 01 पंच के रिक्त पद के निर्वाचन के लिए 13 जून को प्रात: 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदान वाले क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने मतदान वाले क्षेत्र में स्थित मदिरा दुकानों को 11 जून की दोपहर 03 बजे से 13 जून को मतदान समाप्ति तक बंद रखने के आदेश दिये है।
बालाघाट तहसील के अंतर्गत समनापुर रेल्वे, खैरलांजी तहसील के ग्राम मिरगपुर, लांजी तहसील के ग्राम टेडवा एवं बिरसा तहसील के अंतर्गत बिरसा की मदिरा दुकानों को 11 जून की दोपहर 03 बजे से 13 जून को मतदान समाप्ति तक बंद रखा जायेगा। इस शुष्क अवधि में इन दुकानों से मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।
जिले की बालाघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत रोशना, खैरलांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत मिरगपुर, लांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत डोरली एवं बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत हट्टा में सरपंच के रिक्त पद के लिए तथा बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत कैंडाटोला के वार्ड क्रमांक-08 में पंच पद के निर्वाचन के लिए 13 जून को मतदान कराया जायेगा। सरपंच पद के लिए रोशना में 05, मिरगपरु में 02, डोरली में 02, हट्टा में 04 एवं पंच पद के लिए कैंडाटोला के वार्ड क्रमांक-08 से 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। 04 सरपंचों के निर्वाचन के लिए 13 मतदान केन्द्र एवं 01 पंच के निर्वाचन के लिए 01 मतदान केन्द्र बनाया गया है। इस प्रकार 04 सरपंच के लिए 13 प्रत्याशी एवं 01 पंच के लिए 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सरपंच के लिए ईव्हीएम से एवं पंच के लिए मतपत्र से मतदान कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जिले में 04 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं 35 वार्डों में पंच के पद रिक्त है। इन पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान नियत समय सीमा में 20 वार्डों के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा फार्म नहीं भरा गया है। 14 वार्डों में पंच का मात्र एक-एक प्रत्याशी होने के कारण वहां पर पंच का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। अब 04 सरपंच के निर्वाचन के लिए 13 मतदान केन्द्रों पर एवं कैंडाटोला के वार्ड क्रमांक-08 से पंच के निर्वाचन के लिए एक मतदान केन्द्र पर मतदान कराया जायेगा।