मुख्यमंत्री ने बहनों के खाते में हस्तांतरित की 1-1 हजार रुपए की राशि

 मुख्यमंत्री ने बहनों के खाते में हस्तांतरित की 1-1 हजार रुपए की राशि


बालाघाट. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाडली बहनों के खाते में 10 जून को राशि हस्तांतरित की। प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खातों में 1209 करोड़ 64 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की। जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम का जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना गया।

जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, मौसम हरिनखेड़े, सत्यनारायण अग्रवाल सहित अन्य शामिल हुए। इस अवसर पर कन्या पूजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। लाडली बहना योजना में महिलाओं के खाते खोलने, महिलाओं के खातों को आधार से लिंक कराने और खातों को डीबीटी कराने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जनसेवा मित्रों, डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगरीय क्षेत्र बालाघाट में मोती गार्डन, अंजुमन शादी हाल, नगरपालिका सभागार और इतवारी मंडी में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। इसी प्रकार जिले के नगरीय क्षेत्र वारासिवनी, बैहर, लांजी, कटंगी और सभी ग्राम पंचायतों में वेबकास्ट के माध्यम से जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।

उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से लाभान्वित होने वाली महिला केशरेश्वरी सोलंकी, पर्वता वामनकर ने इस योजना का लाभ मिलने पर खुशी जाहिर की। बताया कि इस राशि का उपयोग वे अपने स्वास्थ्य एवं पोषण पर खर्च करेंगी। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर लाभान्वित होने वाली महिलाओं से कहा कि साल में मिलने वाली 12 हजार रुपए की राशि का शासन की बचत योजनाओं में निवेश करें। इससे उन्हें अधिक लाभ होगा और जरूरत के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।

ग्राम समनापुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री आयुष एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे, जिपं सीईओ डीएस रणदा, एसडीएम गोपाल सोनी उपस्थित रहे। मंत्री कावरे ने इस अवसर पर ग्राम समनापुर में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.