एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण सत्र-2023 का हुआ समापन

 एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण सत्र-2023 का हुआ समापन  

           

     सिक्स एमपी स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के लेफ्टिनेंट कर्नल एम. रविचंद्रन के निर्देशन में दिनांक 15 जून 2023 से 24 जून 2023 तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एकलव्य आवासीय विद्यालय बैहर में आयोजित किया गया । जिसमें बालाघाट जिले में संचालित एनसीसी यूनिट के लगभग 593 कैडेट्स ने हिस्सा लिया था । नगर में स्थित सी.एम राइज़ 

 शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  बालाघाट  के 47 कैडेटस  ने एनसीसी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे । 10 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान सी.एम. राइज़ स्कूल बालाघाट के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा एनसीसी में होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जूनियर विंग मे एनसीसी की महत्वपूर्ण गतिविधि ड्रिल टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी के साथ एनसीसी में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति से  द्वितीय स्थान , रस्साकशी मे द्वितीय स्थान ,  जेडी एवं जेडब्ल्यू के द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला का नाम रोशन किया । 

    इस संस्था के प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले एवं उप प्राचार्य साजिद मोहिस, एनसीसी अधिकारी श्री अशोक कुमार रावड़े एवं शाला के समस्त शिक्षकों ने एनसीसी कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं  बधाई  प्रेषित की है ।

    ज्ञात हो कि NCC भारतीय सशस्त्र बल की युवा शाखा हैं जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में हैं । यह एक त्रिस्तरीय सेवा संघठन के रुप में कार्य करता हैं जो स्कूल व कॉलेज के छात्रों के लिए खुला हैं। जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना की विंग शामिल हैं । भारत में सैनिक युवा फाउंडेशन एक स्वैच्छिक संगठन हैं जो पुरे भारत में उच्च माध्यमिक विद्यालयों,कॉलेजो और विश्वविद्यालयों से केडेटों की भर्ती करता हैं । केडेटों को छोटे हथियारों और ड्रिल में बुनियादी सेन्य प्रशिक्षण दिया जाता हैं । NCC के प्रतिक में 3 रंग होते हैं जो -लाल, गहरा नीला और हल्का नीला । ये क्रमशः - भारतीय सेना, भारतीय नौसैना और भारतीय वायुसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं । NCC का लक्ष्य एकता और अनुशासन बनाये रखना हैं । वर्तमान में लगभग 3 लाख स्कूल और कॉलेज के युवा इस अद्भुत संगठन के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में शामिल हैं जो एकता और अनुशासन के आदर्श पर आधारित हैं ।

एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण सत्र-2023 का हुआ समापन  

           

     सिक्स एमपी स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के लेफ्टिनेंट कर्नल एम. रविचंद्रन के निर्देशन में दिनांक 15 जून 2023 से 24 जून 2023 तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एकलव्य आवासीय विद्यालय बैहर में आयोजित किया गया । जिसमें बालाघाट जिले में संचालित एनसीसी यूनिट के लगभग 593 कैडेट्स ने हिस्सा लिया था । नगर में स्थित सी.एम राइज़ 

 शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  बालाघाट  के 47 कैडेटस  ने एनसीसी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे । 10 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान सी.एम. राइज़ स्कूल बालाघाट के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा एनसीसी में होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जूनियर विंग मे एनसीसी की महत्वपूर्ण गतिविधि ड्रिल टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी के साथ एनसीसी में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति से  द्वितीय स्थान , रस्साकशी मे द्वितीय स्थान ,  जेडी एवं जेडब्ल्यू के द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला का नाम रोशन किया । 

    इस संस्था के प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले एवं उप प्राचार्य साजिद मोहिस, एनसीसी अधिकारी श्री अशोक कुमार रावड़े एवं शाला के समस्त शिक्षकों ने एनसीसी कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं  बधाई  प्रेषित की है ।

    ज्ञात हो कि NCC भारतीय सशस्त्र बल की युवा शाखा हैं जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में हैं । यह एक त्रिस्तरीय सेवा संघठन के रुप में कार्य करता हैं जो स्कूल व कॉलेज के छात्रों के लिए खुला हैं। जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना की विंग शामिल हैं । भारत में सैनिक युवा फाउंडेशन एक स्वैच्छिक संगठन हैं जो पुरे भारत में उच्च माध्यमिक विद्यालयों,कॉलेजो और विश्वविद्यालयों से केडेटों की भर्ती करता हैं । केडेटों को छोटे हथियारों और ड्रिल में बुनियादी सेन्य प्रशिक्षण दिया जाता हैं । NCC के प्रतिक में 3 रंग होते हैं जो -लाल, गहरा नीला और हल्का नीला । ये क्रमशः - भारतीय सेना, भारतीय नौसैना और भारतीय वायुसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं । NCC का लक्ष्य एकता और अनुशासन बनाये रखना हैं । वर्तमान में लगभग 3 लाख स्कूल और कॉलेज के युवा इस अद्भुत संगठन के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में शामिल हैं जो एकता और अनुशासन के आदर्श पर आधारित हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.