शासकीय आईटीआई बालाघाट में 21 जून को कैम्‍पस रिक्रुमेंट ड्राइव का आयोजन

 शासकीय आईटीआई बालाघाट में 21 जून को कैम्‍पस रिक्रुमेंट ड्राइव का आयोजन

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था बालाघाट में दिनांक 21 जून 2023 को प्रात: 11 बजे से एल एण्‍ड टी कन्‍स्‍ट्रक्‍शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, पनवेल, नई मुबंई के लिए कैम्‍पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। कैम्‍पस ड्राइव में शासकीय आईटीआई से उत्‍तीर्ण व्‍यवसाय कारपेंटर, मेसन, इलेक्ट्रिशियन, वेल्‍डर(एनसीवीटी) से आईटीआई उत्‍तीर्ण कर चुके अथवा आगामी जुलाई 2023 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पुरूष प्रशिक्षणार्थी जिनकी अधिकतम आयु 18 वर्ष पूर्ण से 35 वर्ष, कद – न्‍युनतम 155 से.मी., वजन-न्‍यनतम 45 कि.ग्रा. है, सम्मिलित हो सकते है । चयनित युवाओं को वेतन 14 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। कैम्‍पस ड्राइव में सम्मिलित होने के लिये प्रशिक्षणार्थी को अपने समस्‍त मूल प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होना होगा  जिले के युवओं से अपील की गई है कि वे 21 जून को शासकीय आईटीआई बालाघाट में आयोजित हो रहे कैम्‍पस ड्राइव में अधिक से अधिक संख्‍या में शामिल हों।       

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.