मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय क्षेत्र मलांजखण्ड के 44 लोगो को वन अधिकार पट्टा वितरित किया
प्रदेष में पहली बार नगरीय क्षेत्र में मिला वन अधिकार पट्टा
बालाघाट। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने आज 06 जून को बालाघाट जिले के मलांजखण्ड में 44 लोगो को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया। 31 दिसम्बर 2005 के पहले से रह रहे इन लोगो के पास जमीन का मालिकाना हक नही था। इन लोगो को आज वन अधिकार पट्टा देकर एक तरह से उन्हें आवासीय भूमि का मालिक बना दिया गया है। वन अधिकार पट्टा मिलने से यह लोग बहुत खुष हैं। वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने वाले लोगो में वार्ड नम्बर 05 के 11 एवं वार्ड नम्बर 20 के 33 आदिवासी वर्ग के हितग्राही षामिल हैं।