पुनर्मूल्यांकन का कार्य नहीं हो पाया पूरा, 5 जून को घोषित होना है संशोधित परिणाम
बालाघाट. जिले में कक्षा 5 वीं, 8 वीं के अनुत्तीर्ण, पूरक पात्र विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। यह कार्य 30 मई तक पूरा किया जाना था। एक या दो दिन में पुनर्मूल्यांकन का कार्य पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इधर, राज्य शिक्षा केन्द्र ने 5 जून को संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि नियत की है। संसोधित परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को पास होने के लिए एक और मौका दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र ने 15 मई को कक्षा 5 वीं, 8 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। इस वर्ष परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं था। जिसके चलते राज्य शिक्षा केन्द्र ने ऐसे विद्यार्थी जो एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण हो गए हैं, उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करने के आदेश दिए थे। यह कार्य 30 मई तक पूरा करना था। लेकिन जिले में यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे विद्यार्थी जो 1 से अधिक विषयों में फेल हुए हैं, उनकी अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएगी। संबंधित विषय को दोबारा पढ़ाया जाएगा। जून माह के अंतिम सप्ताह में अनुत्तीर्ण विषयों में परीक्षा ली जाएगी। यदि वे उस परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। जिसके आदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी कर दिए हैं।
5 वीं में 23086, 8 वीं में 20127 विद्यार्थी हुए थे उत्तीर्ण
इस वर्ष कक्षा 5 वीं की वार्षिक परीक्षा में जिले के 25705 छात्र-छात्राएं (शासकीय व अशासकीय स्कूल ) शामिल हुए थे। जिनमेें से 23086 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैंं। जबकि 2619 विद्यार्थी फेल हुए या फिर उन्हें पूरक की पात्रता मिली। कक्षा 8वीं के 24804 विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा दी है। इसमें से 20127 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि 4677 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए या फिर उन्हें पूरक प्राप्त हुई है। जिन विद्यार्थियों को 1 या 2 विषय में पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है, उन छात्र-छात्राओं के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। जिनका संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
5 को जारी होगा संशोधित परीक्षा परिणाम
कक्षा 5वीं और 8 वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के बाद संशोधित परीक्षा परिणाम 5 जून को जारी किया जाएगा। पुनर्मूल्यांकन के कार्य को 30 मई तक पूरा किया जाना था। लेकिन जिले में अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। संभवत: एक या दो दिन में इसे पूरा कर लिया जाएगा। मूल्यांकन के दौरान विद्यार्थी के वर्तमान अंकों को कम नहीं किया जाएगा।
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए लगाई जाएगी विशेष कक्षाएं
कक्षा 5 वीं, 8 वीं के संधोधित परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जो विद्यार्थी फेल होंगे, उन्हें भी पास होने का एक मौका दिया जाएगा। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं लगाई जाएगी। यह कक्षाएं शाला स्तर पर लगेगी। विद्यार्थियों को कोचिंग देकर परीक्षा देने के लिए दक्ष किया जाएगा। ताकि विद्यार्थी दूसरे अवसर में हर हाल में सफल हो सकें।
इनका कहना है
पुनर्मूल्यांकन का कार्य कुछ रह गया है, जो आज कल में पूरा हो जाएगा। राज्य शिक्षा केन्द्र संशोधित परीक्षा परिणाम 5 जून को जारी करेगा। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: मौका दिया जाएगा। अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएगी। ताकि वे परीक्षा में सफल हो सकें।
-पीएल मेश्राम, डीपीसी, बालाघाट