8 दिन से लापता व्यक्ति का जंगल में मिला शव
बालाघाट/परसवाड़ा. परसवाड़ा थाना पुलिस ने ग्राम खलोंड़ी के जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक ग्राम भादा परसवाड़ा निवासी था। जो 20 जून से घर से लापता था। पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की। शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। मृतक की शिनाख्त भादा गांव निवासी बुधराम वाडिवा (58) के रूप में की गई है। परसवाड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र बघेल ने बताया कि भादा निवासी बुधराम वाडिवा 20 जून को अपने भांजे के घर खलोंडी आया था। जहां वह मानसिक रोगी की तरह हरकते करने लगा। वह घर से भाग जाता था। पूर्व में भी वह घर से भागा था। जिसे उसके परिजनों और भांजे ने घर वापस लाया था। 20 जून को वह फिर से घर भाग गया। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका। 28 जून को जंगल में होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया गया। शव का कुछ हिस्सा गल गया था। मृतक की शिनाख्त परिजनों ने की। मृतक का शव नाले के पास मिला है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि मानसिक रूप से बीमार बुधराम जंगल में चला गया था। जहां उसे प्यास लगने पर उसे कहीं पानी नहीं मिला। वह नाले के पास आया लेकिन यहां नाला भी सूखा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि अधिक प्यास लगने पर पानी नहीं मिलने से उसकी मौत हुई है। हालांकि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।