ओडिसा रेल्वे दुर्घटना पर रेल्वे प्रशासन की बड़ी लापरवाही--- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
बालाघाट । पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने प्रेेसवार्ता लेकर बताया कि ओडि़सा में जो रेल दुर्घटना हुई है उसमें रेल्वे प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है। इस दुर्घटना में रेल्वे विभाग द्वारा मरने वालो की जो संख्या बताई जा रही है वह बहुत कम है जबकि वास्तिवकता में लगभग 500 लोगो की मृृृृत्यु हुई और लगभग 1000 से अधिक लोग घायल हुये है।