जनजाति कार्य विभाग के नवनियुक्त शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के दिनांक 12 मई 2023 के निर्देशानुसार नवनियुक्त शिक्षको का 5 दिवसीय आवासीय विभागीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई जिला बालाघाट में दिनांक 22 मई से 16 जूूून 2023 तक 4 चरणों में आयोजित किया गया । प्रथम चरण में 40, द्वितीय चरण में 60, तृतीय चरण में 78, चतुर्थ चरण में 82 इस प्रकार कुल 260 शिक्षको को प्रशिक्षित किया गया । इस प्रशिक्षण में जनजातीय कार्य विभाग के नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
दिनांक 16 जून 2023 को राहुल नायक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट तथा नोडल अधिकारी प्रशांत कावडे, पी के अंगूरे प्राचार्य शा.क.शि.प. बालाघाट, मास्टर ट्रेनर एन के वैद्य तथा एन सी पटले एवं सहायक मास्टर ट्रेनर्स की गरिमामयी उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
राहुल नायक (सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट) द्वारा अपने उदबोधन में समस्त प्रशिक्षणार्थियो को सकारात्मक सोच के साथ अपने शैक्षणिक दायित्व को निभाते हुए नई चुनौतियों का सामना कर अध्यापन कार्य को किये जाने का निर्देश दिया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों व मास्टर ट्रेनर्स को प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।