मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण स्वरोजगार योजना में फर्जी बैंक गारंटर बनाया -- अनुराग मिश्रा
बालाघाट। अनुराग मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण/स्वरोजगार योजना के अंतर्गत के ऋण प्रकरणों में बैक द्वारा ऋण देते समय अवैध तरीके से गारंटर बनाया गया है जिसमें कि श्री अनुराग मिश्रा निवासी बालाघाट को इसी योजना के अंतर्गत ई रिक्शा बिक्री करने पर स्टेट बैंक शाखा बालाघाट द्वारा अवैध तरीके से गारंटर बनाकर पैसा वसुलने खातों पर लेनदेन पर रोक लगाने और घर निलाम करने की धमकी बैंक द्वारा जा रही है जबकि उक्त योजना में कोई गारंटर की आवश्यकता नही होती है।
श्री अनुराग मिश्रा ने पिछले 6 माह से जयादा समय से लोन लेने के लिये आवेदन किया हुआ है जिसमें बैंक द्वारा बताये गये सारे दस्तावेज एवं बैक के नियमों का पालन करते हुए पुर्ण आवेदन बैंक के पास जमा करने एवं बैंक कर्मी द्वारा औचिक निरीक्षण उपरांत भी लगातार उसे मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडि़त कर यह कह कर कि आप का सिविल ठीक ना होने एवं आप डिफाल्टर हो लोन देने से ईनकार कर दिया गया है।