भारी बारिश - पांच घंटे से अधिक समय तक आवागमन रहा बंद
बालाघाट. जिले में मंगलवार को रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होते रही। लांजी-किरनापुर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों को सडक़ सम्पर्क टूट गया। पांच घंटे से अधिक समय तक आवागमन अवरुद्ध रहा। इधर, जिला मुख्यालय में भी सडक़ें जल मग्न रही। मंगलवार की सुबह से लेकर दोपहर तक रिमझिम बारिश होते रही। दोपहर शहरी और ग्रामीण अंचलों में तेज बारिश हुई। शहरी क्षेत्र में जहां सडक़ें जल मग्न हो गई। जगह-जगह पानी जमा हो गया। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से छोटे नाले उफान पर आ गए। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर में जगह-जगह हुआ जल जमाव मंगलवार को बारिश के चलते जिला मुख्यालय में जगह-जगह जल जमाव हुआ। खासतौर पर आंबेडकर चौक, हनुमान चौक में पानी ज्यादा जमा होने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गोंदिया रोड भी जल मग्न रही। पानी में डूबी सडक़ से ही राहगीर आवागमन करते रहे। इन क्षेत्रों का टूटा सडक़ सम्पर्क लांजी-किरनापुर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किरनापुर तहसील क्षेत्र में भारी बारिश के चलते छोटे नाले उफान पर आ गए हैं। लगभग आधा दर्जन गांवो का आपसी सडक़ सम्पर्क टूट गया है। किरनापुर क्षेत्र के किन्ही नाला और चंगेरा नाला बंद होने से ग्राम चंगेरा, रानकाकोड़ी, पल्हेरा, जोधीटोला, लोढ़ागी, पीपलगांव, मडकुटोला और जामरीमेटा गांव का देर शाम तक सडक़ सम्पर्क टूटा रहा। ग्रामीण नाले से पानी कम होने का इंतजार करते रहे। इसी तरह लांजी क्षेत्र के चिखलामाली और सावरी मार्ग पर नाला उफान पर है। जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। आज भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने 28 जून को जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिला कृषि मौसम इकाई कृषि विज्ञान केंद्र बालाघाट को प्राप्त 5 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 28 जून को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 29 जून से 2 जुलाई तक मध्यम वर्षा, मध्यम से भारी बादल रहने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 33.4 से 36.5 डिग्री सेल्सियस, न्यूयनतम तापमान 25 से 26.7 डिग्री सेल्सियस, सुबह हवा में 86 से 90 प्रतिशत, दोपहर में 63 से 80 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा कि गति लगभग 13 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे दक्षिण पश्चिम रहने ने की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटे में 43 मिमी वर्षा रिकार्ड 27 जून तक जिले में 91 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 100 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। 27 जून को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जिले में 43 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जून को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 41 मिमी, वारासिवनी में 38 मिमी, बैहर में 80 मिमी, लांजी में 40 मिमी, कटंगी में 10 मिमी, किरनापुर में 110 मिमी, खैरलांजी में 16 मिमी, लालबर्रा में 40 मिमी, बिरसा में 19 मिमी, परसवाड़ा में 59 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 17 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में 43 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।