आज सेवानिवृत्त होंगे भीमटे जी
बालाघाट। आज दिनांक 30 जून 2023 को शासकीय माध्यमिक शाला पेण्डरई जनशिक्षा केन्द्र नवेगांव संकुल लिंगा के प्रधानपाठक श्री एच.डी.भीमटे सेवानिवृत्त हो रहे है।
श्री भीमटे जी 41 वर्ष 05 माह और 09 दिन सेवायें देने के बाद आज सेवानिवृत्त हो रहे है। आप अनेक संगठनो के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और अधिकारी/कर्मचारी परिसंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव है। श्री भीमटे जी को संस्था की ओर से शिक्षक/शिक्षिकाओं/ विद्यार्थियों/रसोईयों तथा स्टाफ की ओर से शाला भवन पेण्डरई में भावभीनी विदाई दी जायेगी। तत्पश्चात ग्राम पंचायत पेण्डरई की ओर से सरपंच श्रीमती ललीता महेन्द्र नगपुरे, उपसरपंच श्रीमती संगीता रामेश्वर पांचे और पंच बाबूराव कावरे सहित अन्य पंचगण एवं सम्मानीय प्रबुद्ध वर्ग एवं जनता की ओर से ग्राम पंचायत पेण्डरई में समारोह पूर्वक विदाई दी जायेगी। तत्पश्चात ग्राम पंचायत के पंच/सरपंच/उपसरपंच हित सम्मानीय नागरिकगण श्री भीमटे को विदा करने उनके निवास स्थान बालाघाट तक पहुंचाने जायेंगे। श्री भीमटे के सेवानिवृत्ति पर श्री अनिरूद्ध गजभिये, राजकुमार बारमाटे, इंचीलाल लिल्हारे मोहारे, कोदूलाल मोहारे, विष्णु मोहारे, पी.एल.मोहारे, गोंविंद लिल्हारे, राजेश खैरवार, लखनलाल खरे, महेश खरे, रमेश गाड़ापेले, कमलेश मोहारे, धनलाल सूर्यवंशी, नामदेव खाण्डेकर, विनोद कुम्भलवार, गिरानी मर्सकोले, सम्पत सिंह उइके सहित समस्त इष्ट मित्रों ने आपके स्वस्थ और दीघार्यु की कामना की है।