पार्षद प्रतिनिधि सोहेल खान के द्वारा की गई नाले की खुदाई कर सफाई
बालाघाट। यहां यह बता दें कि 12 वार्डो का पानी निचले वार्डो में आकर जमा होता है जिससे वार्ड नं 3 , 4 , 10 ,में जल भराव होता है जल भराव से बचने के लिए रेलवे किनारे पोकलैंड मशीन से नाला खोदा गया। जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष ,पार्षद प्रतिनिधि सोहेल खान, नपा सुपरवाइजर राजकुमार सौलखे एवं रेलवे अधिकारी की मौजूदगी में की गई नाले की खुदाई जिससे बरसात का पानी सुचारु रुप से निकल पाए जलभराव ना हो पाए वार्ड वासियों ने सोहेल खान के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की काफी वर्षों से यह काम नहीं हो पा रहा था सोहेल खान का धन्यवाद वार्ड वासियों ने किया ।