नाले पर किया था अतिक्रमण, जेसीबी से तोड़े गए पक्के निर्माण
बालाघाट. नगर के वार्ड क्रमांक 4 और 5 में जल निकासी के बड़े नाले पर लोगों ने कब्जा कर लिया था। जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में जल निकासी नहीं हो पा रही थी। बुधवार को नगर पालिका के अमले ने जल निकासी के लिए नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान जेसीबी से पक्के निर्माण कार्य को तोड़ा गया। नगर पालिका के इस कार्य का कुछेक वार्डवासियों ने विरोध भी जताया। लेकिन नगर पालिका ने किसी की नहीं सुनी। जल निकासी के लिए व्यवस्था पूरी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4, 5 में नाले पर किए गए अतिक्रमण के मामले में नगर पालिका ने 17 लोगों को नोटिस जारी किया था। सभी अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन किसी भी अतिक्रमणकारी ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। जिसके चलते बुधवार को नगर पालिका ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि नाले पर अतिक्रमण किए जाने की वजह से जल निकासी नहीं हो पा रही थी। खासतौर पर बारिश के दिनों में इस क्षेत्र पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इसी समस्या को देखते हुए नगर पालिका ने जल निकासी के लिए बड़े नाले की न केवल साफ-सफाई की है। बल्कि नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया है।
नगर पालिका के सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में 17 लोगों को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन किसी ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया था। बुधवार को नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया है। ताकि बड़े नाले से जल निकासी हो सकें। उन्होंने बताया कि यह नाला करीब 50 फीट चौड़ा है। जिसमें करीब 10 फीट पर अतिक्रमण कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 के बाद बनाई गई 18 कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।