बालाघाट पुलिस द्वारा चोरी किये गये 123 मोबाईल कीमत करीबन 22,00,000/- रू. आमजनों को किये गये वापस
बालाघाट। श्री समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक बालाघाट, श्री विनोद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर एवं श्री विजय डावर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सायवर एवं मोबाईल गुम होने की शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। थाना स्तर पर शिकायते प्राप्त होने पर सायबर सेल बालाघाट तथा सायबर नोडल थाना कोतवाली द्वारा मोबाईल गुमने से शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे चोरी गये मोबाईलो को उनके मालिको को समय समय पर वापस किये जाते हैं। इस संबंध में सायबर सेल बालाघाट तथा सायबर नोडल थाना कोतवाली बालाघाट द्वारा पिछले कुछ समय में चोरी गये विभिन्न कंपनियों के 123 मोबाईल कीमत लगभग 22,00,000/- रूपये आज पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में आमजनों को वापस किये गये। बालाघाट पुलिस द्वारा सभी से अपील की जाती हैं कि अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सम्भालकर रखें एवं किसी भी प्रकार के ऑन लाईन फ्रॉड के झांसे में न आये। यदि आपके साथ किसी प्रकार की सायबर धोखाधडी होती हैं तो तत्काल भारत सरकार के नेशनल सायबर क्राईम हेल्प लाईन नं. 1930 प फोन कर निकटतम थाने को सूचित करें। सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्य में सायवर नोडल थाना प्रभारी उनि शिव रघुवंशी, सायबर सेल प्रभा उनि तरुण भाटी, सहित म.आर. 544 मेघा तिवारी, म.आर. 1450 चांदनी शांडिल्य, म.आर. 16 शिखा मिसारे, आर. 385 सुभाष देवासे, एवं सायबर सेल बालाघाट प्रभारी प्र.आर. शोभेन्द्र डहरवा आर. पंकज बिस्ट, आर बलिराम यादव की सराहनीय भूमिका रही।