विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों की हुई बैठक
आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर जिले में प्रारंभिक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में आज 08 जुलाई को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) विनोद मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. रणदा, एसडीएम गोपाल कुमार सोनी एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव के दौरान उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है और अपने कार्यों व दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करना है। सभी नोडल अधिकारी को उन्हें सौंपे गये कार्य जिम्मेदारी के साथ करना है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए।
बैठक में विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आवश्यक कर्मचारियों की पूर्ति करने नोडल अधिकारी को डाटा एंट्री का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। किसी भी कार्यालय का शासकीय सेवक का नाम डाटा एंट्री से नहीं छूटना चाहिए। यदि किसी शासकीय सेवक का नाम निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर में एंट्री नहीं होगा तो संबंधित कार्यालय प्रमुख के साथ ही नोडल अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी गई। मतदान दलों के गठन एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे प्रशिक्षण के स्थान चिन्हित कर लें । जिला परिवहन अधिकारी को निर्वाचन के दौरान मतदान दलों के परिवहन एवं अन्य कार्यों के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी से कहा गया कि वे मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन प्रारंभ करें। मतदाता जागरूकता के लिए जिले में अलग तरह का नवाचार किया जाये। जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उन्हें चिन्हित कर वहां पर स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाये और इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी तय की जाये। मतदाता जागरूकता गतिविधियों को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया जाये और मतदाता जागरूकता के लिए इसका अधिक से अधिक उपयोग किया जाये। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को कम्यूनिकेशन प्लान पर काम करने और इसके लिए सभी अधिकारियों के मोबाईल नंबर एकत्र करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए जिले में 21 स्थान चिन्हित किये गये है। यह सभी स्थान 06 विधानसभा क्षेत्रों के ब्लाक मुख्यालय पर हैं । परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि पिछले चुनाव में जिले में 534 बसों की जरूरत पड़ी थी। जिले में 417 बसें उपलब्ध है। चुनाव के समय अन्य स्थानों से बसों की व्यवस्था कर ली जायेगी।