30 जुलाई को आयुष मंत्री श्री कावरे 2.5 करोड़ के विद्युत उप केंद्र समनापुर का भूमि पूजन करेंगे

 30 जुलाई को आयुष मंत्री श्री कावरे 2.5 करोड़ के विद्युत उप केंद्र समनापुर का भूमि पूजन करेंगे

=======================

 आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानू कावरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा 110 के ग्राम समनापुर को  2.5 करोड़ के विद्युत वितरण उपकेंद्र की सौगात दी है। विद्युत वितरण उप केंद्र की स्थापना के लिए निर्माण कार्य हेतु मंत्री श्री कावरे के मुख्य आतिथ्य में एवं जनपद अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे की अध्यक्षता में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन 30 जुलाई को ग्राम पंचायत समनापुर परिसर में किया गया है। मंत्री श्री कावरे ने आरआरडीएस योजना के तहत समनापुर के लिए 2.5 करोड रुपए स्वीकृत कराए हैं। वही परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम बघेली में 2.5 करोड़ की लागत से विद्युत उप केंद्र की स्थापना के लिए पूर्व में भूमि पूजन किया जा चुका है। आने वाले महीनों में विद्युत उप केंद्र बनकर तैयार होगा जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा।

 मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मंत्री बनने के पश्चात उन्होंने क्षेत्र की बिजली संबंधी समस्या को चाक-चौबंद करने की दिशा में काम किए है। अधिकारियों के साथ लगातार विद्युत संबंधी कार्यों की वे समीक्षा करते रहे और उन्हें निर्देश देते रहे। विद्युत वितरण उप केंद्रों की स्थापना से निश्चित तौर पर क्षेत्र की बिजली संबंधी समस्या दूर होगी। बिजली की आंख मिचौली एवं लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  जी एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर  जी  से भेंट कर। फीडर सेपरेशन संबंधी कार्य को गति देने एवं नई विद्युत लाइन का विस्तार किए जाने संबंधी मांग रखी थी। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 172 करोड रुपए  स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि उनका लक्ष्य है गांव में झूलते विद्युत के तार की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाए और उसके स्थान पर केवल युक्त तार को लगवाया जाए। जिन गांव में विद्युत विस्तार की आवश्यकता है उस गांव के लिए भी वे योजना बनाने करने में जुटे हुए हैं।

 ग्राम पंचायत समनापुर की सरपंच श्रीमती पूनम गणेश लिल्हारे ने भूमि पूजन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.