हट्टा का स्कूल एवं बालाघाट का मेडिकल कॉलेज चुनावी घोषणा..... पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पे्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हट्टा स्कुल एवं बालाघाट मेडिकल कॉलेज की घोषणा चुनाव को देखते हुये की गई है यह लोगों को गुमराह करने की कोशिश है। शिवराज सिंह सरकार को यदि स्कूल और मेडिकल कॉलेज खोलना ही था तो बजट सत्र में इसे पास क्यों नही किया? आगे पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार को लगता है कि चुनाव को देखकर ये मुद्दा बन जायेगा इसलिये केबिनेट में पास कर दिया गया है। पूर्व संासद ने कहा कि यदि कॉलेज नही खोला गया तो हट्टा क्षेत्र में बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे।