कलयुगी मां ने जन्म के कुछ घंटे बाद ही नवजात को फेेंका
बालाघाट. रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम अंसेरा में 13 जुलाई की सुबह एक नवजात मिला। कलयुगी मां ने प्रसव के कुछ घंटे बाद ही नवजात को मृत होने के लिए फेंक दिया था। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर चरवाह मौके पर पहुंचा। नवजात के जीवित होने पर उसे कपड़े पर लपेटा। घटना की जानकारी सरपंच प्रतिनिधि को दी। सरपंच प्रतिनिधि ने मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से नवजात को उपचार को लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। नवजात के माता-पिता की तलाश शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार गुुरवार को चंद्रकला बाई अपने पुत्र के साथ बकरी चराने के लिए जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान उन्हें मोक्षधाम के समीप बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर महिला चंद्रकला मौके पर पहुंची, जहां उसे नाली में बच्चा दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि सूर्यपाल मानेश्वर ने महिला के साथ नवजात को नाली से बाहर निकाला। उसके शरीर पर कपड़ा लपेटा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। ग्रामीण बिसन लाल ने बताया कि मोक्षधाम रोड पर तालाब के किनारे झाडिय़ों में नवजात के रोने की आवाज आई थी। मौके पर पहुंचकर देख तो वहां पर बच्चा था। जिसकी सूचना अन्य लोगों को भी दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनेरिया भी मौके पर पहुंचे। बच्चे को एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बच्चे का जन्म 13 जुलाई की सुबह ही हुआ है। किसी ने उसे यहां छोडकऱ चले गए।