युवाओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, पटवारी परीक्षा निरस्त करने की मांग

 युवाओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, पटवारी परीक्षा निरस्त करने की मांग

  बालाघाट. मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को युवाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। परीक्षा को निरस्त करने की मांग की। मामले की सीबीआई जांच, पेपर लीक होने के खिलाफ कानून बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे शिक्षित बेरोजगारों ने शुक्रवार को नगर के आंबेडकर चौक से रैली निकाली। यह रैली कलेक्टे्रट पहुंची। जहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। परीक्षा को निरस्त, सीबीआई जांच करने सहित अन्य मांगों को दोहराया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

  ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष सौरभ लोधी ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवा हैं। बालाघाट जिला कृषि प्रधान है और यहां के युवा कृषक भी है। सरकार किसान पुत्रों को धोखा दे रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार प्रतियोगी परीक्षा में योग्यता को दरकिनार कर अयोग्यता को बढ़ावा दे रही है। जिससे बेरोजगार युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा को निरस्त कर पुन: परीक्षा कराई जाने की मांग की है। सरकार ऐसा नहीं करती है तो ओबीसी महासभा के बेनरतले बेरोजगारों के साथ भोपाल में आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। मनीष राहंगडाले ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में पूरी तरह से धांधली की गई है। ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज में पटवारी भर्ती परीक्षा में बैठे आवेदकों को पैसे और पहुंच के दम पर पास कराया गया है। इसके अलावा अन्य केन्द्रों में भी ऐसा ही किया गया है। इसके अलावा उन्होंने अनेक जानकारियां दी। ये है मांगे युवाओं ने पूरी परीक्षा की सीबीआई जांच, टॉप 10 टॉपर्स की वीडियोग्राफी को जारी करने, टॉपर्स का विशेषज्ञों के समक्ष मीडिया ट्रायल कराने, जांच को 10 दिनों में पूरी करने, दस्तावेजों के सत्यापन व नियुक्ति की प्रक्रिया को लंबित करने, भविष्य में परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करने सहित अन्य मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.