नगरपालिका बालाघाट में समग्र-केवायसी कराने का कार्य जोरों पर
एमपीऑनलाईन सीएससी लोकसेवा केन्द्र में भी नहीं लगेगा कोई शुल्क
शासन द्वारा किया जा रहा है 18 रूपये प्रति व्यक्ति का भुगतान
रूपये मांगने पर 181 पर कर सकते है शिकायत
बालाघाट– शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र केवायसी अनिवार्य किये जाने के बाद नगरपालिका बालाघाट में समग्र से आधारकार्ड से लिंक कर ईकेवायसी का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। जिसके प्रत्येक वार्ड के प्रभारियों के साथ एमपीऑनलाईन सीएससी लोकसेवा केन्द्रों को भी अधिकृत किया गया है। जहां हितग्राहियों समग्र केवायसी पूर्णत: नि:शुल्क करवा सकते है। जिससे हितग्राहियो को बिना किसी असुविधा से योजनाओं को लाभ निरंतर मिलता रहें। लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, सीखों कमाओं एवं अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए समग्र ईकेवायसी को अनिवार्य कर दिये जाने के कारण नगरपालिका में बडी संख्या में हितग्राही पहुंच रहे है। नगरपालिका क्षेत्र के हितग्राहियों का ध्यान में रखते हुए समग्र केवायसी करने कार्य के लिए अलग से विशेष काउंटर लगाये गये है।