रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाईगर्स ने समाजसेवी की शपथ
बालाघाट। रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स को वर्ष 2023-24 की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह नवेगांव स्थित शुभारंभ लॉन में मुख्य आतिथ्य डीजीई रोटे, अखिल मिश्रा, पीडीजी रोटे, सुनील पाठक, रोटे, डॉ. निखिलेश त्रिवेदी, एजी रोटे, जसमित पसरिचा, रोटे, आशीष जैन एवं पीडीएसजी रोटे, आलमसङ्क्षह रूपरा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष रोटे, देवेन्द्रसिंह चंदेल, सचिव रोटे, विशाल मंगलानी, उपाध्यक्ष रोटे, भरत छुट्टानी, पवन चंदानी, मोहित सचदेवा, आदित्य पंडित, इकवाल मंसुरी, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सहकोषाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, सहसचिव सोनु बर्वे, संजय अग्रवाल, क्लब फाउंउेशन चेयरमेन डॉ. निखिलेश त्रिवेदी, क्लब मेंबरशिव चेयरमेन एड महेन्द्र देशमुख, क्लब एक्जीक्यूटिव चेयरमेन प्रजेश बिसेन, क्लब पब्लिक इमेज चेयरमेन तपेश असाटी, क्लब सर्विस प्रोजेक्ट चेयरमेन अजय गुप्ता, सार्जेट भानुप्रतापसिंह चौधरी सहित नवीन सदस्य रोटे, आकाश ठाकुर, विकास सचदेव, प्रितेश चौरडिया, विक्की जिवानी, सुयश गुप्ता, डॉ. विक्की खोब्रागड़े, नवीन दाते, डॉ. रोशन कापरे और दीपक मोटवानी ने समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। जिन्हें डीजीई रोटे, अखिल मिश्रा द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटे, विजय अग्रवाल एवं सचिव रोटे, लोकमान गुड्ड कौशल द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव को प्रभार सौंपा गया। नवनियुक्त अध्यक्ष रोटे, देवेन्द्रसिंह चंदेल और सचिव रोटे, विशाल मंगलानी ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाईगर्स के कार्यक्रमों के अलावा इस वर्ष समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य में क्लब ने बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया है और आगामी समय में उन कार्यो को टीम के साथ मिलकर किया जायेगा। पदाधिकारीद्वय ने बताया कि युवा पीडी को भी समाजसेवा से जोडऩे की मंशा से जल्द ही रोट्रेक्ट, सर्टेलाईट क्लब का भी गठन किया जायेगा। जिसमें युवाओं को आगे बडऩे का अवसर मिलेगा।
इस दौरान शहर की सामाजिक संस्थाये पूज्य सिंधी पंचायत, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा, अग्रवाल समाज, वैश्य समाज, पतंजली योगपीठ, रोटरी क्लब ऑफ इनरव्हील टाईग्रेस, बॉडी बिल्डिंग एशोसिएशन, जिला कराते संघ, दुर्गा मंदिर ट्रस्ट, सिंधु सेना सहित शहर की अन्य संस्थाओं, द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष, सचिव और पुरी टीम को बधाई और शुभकामनायें दी गई। शपथ ग्रहण समारोह में सभी रोटेरियन साक्षी मौजूद थे।