बेखौफ हुए बदमाश, दिन दहाड़े दी लूट की घटना को अंजाम

 बेखौफ हुए बदमाश, दिन दहाड़े दी लूट की घटना को अंजाम


  बालाघाट. बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार की दोपहर दिनदहाड़े करीब 12 नगर में एक लूट की घटना को अंजाम दिया। यह वारदात सराफा व्यवसायी दुग्गड़ ज्वेलर्स के घर में अंजाम दी गई। लूटेरे दिन दहाड़ वार्ड क्रमांक 16 में निवासरत चंद्रावती पति स्व. विनोद कुमार दुग्गड़ (62) के घर में हथियार लेकर घुसे। वृद्ध महिला के गर्दन पर धारदार हथियार अड़ाकर चैन, पैंडल और अंगूठी लुटकर फरार हो गए। इस घटना ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीडि़त परिवार ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीडि़ता के बयान दर्ज किए। मामले को जांच में लिया है। वारदात के बाद से शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीडि़ता वृद्धा चंद्रावती दुग्गड़ ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक नकाबपोश ने घर में प्रवेश किया। इस दौरान वह बीच कमरे में थी। लूटेरे ने गर्दन पर पावसी जैसा धारदार हथियार अड़ाकर रख दिया। लूटेरे ने कहा कि उसके दो साथी बाहर खड़े हुए हैं। वह घर में क्या-क्या रखा है कि जानकारी ले रहा था। जानकारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। इसी दौरान उसने चैन, पैंडल और अंगूठी लूट लिया। लूटेरे ने कहा कि एक दिन तो मुझे मरना ही है, जिस पर पीडि़ता ने कहा मार दो। इसके बाद नकाबपोश दरवाजा बंद कर फरार हो गया। हालांकि, लूटेरे ने अपने साथ लाए थैले और हथियार को छोडकऱ वहां से फरार हो गया। वारदात की सूचना पीडि़ता ने परिजनों को दी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। इधर, घटना की जानकारी लगने पर सराफा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संयोग कोचर सहित अन्य सराफा व्यापारी भी घर पहुंचे। पीडि़ता से चर्चा की। इस प्रकरण में आरोपी को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष संयोग कोचर ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा लूटेरा पीडि़ता के साथ कोई भी घटना को अंजाम दे सकता था। उन्होंने विश्वास जताया है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को खोज निकालेगी। इनका कहना है आरोपी छतरी लेकर आया था। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान की जा रही है। अलग-अलग टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा। -अंजुल अयंक मिश्रा, सीएसपी, बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.