लांजी में हुआ समता सैनिक दल का गठन
बालाघाट। परम पूज्य डॉ बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर द्वारा गठित दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया का संरक्षण विभाग समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा साहब के पोते आदरणीय भीमराव यशवंत राव आम्बेडकर जी के द्वारा भारत में समता न्याय बंधुत्व एवं मानवतावादी विचारधारा को प्रचारित एवं प्रसारित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष आद. चरणदास ढेंगरे एवं समता सैनिक दल म.प्र. के प्रदेश प्रमुख आद. शांताराम वाघ, के मार्गदर्शन पर बालाघाट जिले में समता सैनिक दल की सामाजिक गतिविधियों अग्रसर किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में समता सैनिक दल बालाघाट के जिला प्रभारी शीलरत्न बंसोड के मुख्य आतिथ्य एवं दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया तह. शाखा लांजी के अध्यक्ष आद. बी.आर. रामटेके की अध्यक्षता में दिनांक 23 जुलाई 2023 को पाली एकेडमी बिसोनी लांजी बालाघाट में समता सैनिक दल की तहसील स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में समता सैनिक दल तह. शाखा लांजी का पुनर्गठन किया गया। समता सैनिक दल तह. शाखा लांजी के अध्यक्ष (कंपनी कमांडर) पंकज मेश्राम, महासचिव (सर इहिकनिस) राहुल बंसोड पारडी, कार्यालयीन सचिव नितिन बोरकर टेडवा, सचिव (महिला) सिनु बोरकर ढालीमाट, कोषाध्यक्ष चन्द्रदीप रामटेके मोहझरी, लेखापरिक्षक प्राणेन्द्र संजय भालाधरे कुम्हारीकला, संगटक प्रेरणा मेश्राम बिसोनी, नितिन रामटेके बोलेगांव, आकश रामटेके मोहझरी, विरेन्द्र बोरकर को नियुक्त किया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को बुद्धिस्ट सोसायटी तह. अध्यक्ष आद. बी.आर. रामटेके द्वारा समता सैनिक दल का युनिफार्म प्रदान किया गया। अन्य अतिथियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का सत्कार किया गया। इस बैठक में अतिथि के रूम में समता सैनिक दल बालाघाट से आदर्श मेश्राम, अरविंद उके, सुजीत बोमार्डे सम्मिलित रहे। इस बैठक में लांजी के आद.पी.डी. भालाधरे, अशोक गोंडाने, सुनील मेश्राम, महेन्द्र बंसोड़ इत्यादि सैकड़ो की संख्या में बौद्ध उपासक -उपासिका एवं युवक-युवतियों उपस्थित रहे।