विजेताओं को मप्र टूरिज्म बोर्ड की ओर मिलेगा घूमने का मौका
बालाघाट. बूझो जानो फिर देखों अपना मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश टूरिज्म
बोर्ड (एमपीटीबी) के दिशा निर्देशानुसार इस वर्ष पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का जिला फिर प्रदेश स्तर पर आयोजन किया जाना है। प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एमपीटीबी टूरिज्म बोर्ड की हॉटलों में घूमने और रूकने का मौका प्रदान करता है। जिले में 27 जुलाई को मल्टी मीडिया पर्यटन क्विज प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियेागता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में होगी। 24 जुलाई को जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने प्रतियोगिता के पोस्टर जारी किए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस तरह से होगी परीक्षा पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य मप्र का समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, एतिहासिक धरोहरों, प्राकृतिक समृद्धि एवं पर्यटन महत्त की संभावनाओं से छात्रों को अवगत कराना है। प्रतियोगिता में प्रथम चरण में लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर 6 टीम यानि 18 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। जो मल्टी मीडिया के 10 राउंड प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता, उपविजेता होंगे। कुछ रोमांचक प्रश्न दर्शकों से भी पूछे जाएंगे। प्रश्नों के उत्तर के लिए 3 लाइफ लाइन भी दी जाएंगी। पर्यटन स्थल घूमने मिलेगा मौका जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता के लिए जिले के 200 स्कूलों के कुल 600 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है। उनके 01 मागदर्शी शिक्षक भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रथम 03 विजेता टीमों एवं उनके मागदर्शक शिक्षकों को 2 रात ओर 3 दिवस तथा उपविजेता छात्र-छात्राओं को 1 रात 2 दिन का मप्र राज्य के पर्यटन स्थल पर भ्रमण हेतु टूर पैकेज गिफ्ट वाउचर प्रदान किया जाएगा।