मुठभेड़ में घायल इनामी नक्सली महिला कमांडर ज्योति की हुई मौत
बालाघाट. मुठभेड़ में घायल हुई इनामी महिला नक्सली कमांडर ज्योति की मौत हो गई है। ज्योति पर तीन राज्यों में 20 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ गढ़ी थाना क्षेत्र के कदला के जंगल में अप्रेल 2023 में हुई थी। ज्योति के मरने की पुष्टि स्वयं नक्सलियों ने तीन माह बाद 26 जुलाई को की है। नक्सलियों ने बुधवार को किरनापुर थाना क्षेत्र के बेलगांव-बटामा पहुंच मार्ग पर बेनर-पर्चे बांधे हैं। पर्चों में फोटो लगाकर इसका उल्लेख किया है। यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।
जानकारी के अनुसार गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क से लगे कदला के जंगल में 22 अप्रेल की अल सुबह हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस घटना में जवानों ने दो इनामी महिला नक्सलियों को मार गिराया था। जबकि कुछेक नक्सली घायल हो गए थे। जिसमें नक्सली कमांडर ज्योति भी शामिल थी। बुधवार को मिले नक्सली पर्चों में ज्योति के मारे जाने का उल्लेख किया गया है। दरअसल, नक्सली प्रति वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली सप्ताह मनाते है। जिसके चलते नक्सलियों ने 26 जुलाई को नक्सलियों ने किरनापुर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलगांव से ग्राम पंचायत बटामा जाने वाले पहुंच मार्ग पर जंगल में बैनर और पोस्टर बांधे हैं। मुठभेड़ में मारे गए हार्डकोर नक्सली गणेश, राजेश, रुपेश, ज्योति, सरिता और सुनीता का नाम इन पर्चों में उल्लेख किया गया है। इन पर्चों में मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को शहीद माना है। इसके अलावा बेनर पर्चे में सीधी जिले के बहुचर्चित पेशाब कांड की घटना का भी उल्लेख किया गया है।
खटिया मोचा दलम की कमांडर थी ज्योति
एसपी समीर सौरभ के अनुसार ज्योति खटिया मोचा दलम की कमांडर थी। ज्योति पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य की सरकार ने 20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। ज्योति बालाघाट, मंडला और राजनांदगांव जिले में काफी सक्रिय थी। उसे जिले की भौगोलिक स्थिति की काफी जानकारी थी।
22 अप्रेल 2023 को हुई मुठभेड़ में मारी गई थी दो इनामी महिला नक्सली
जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में 22 अप्रेल की अलसुबह हुई मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली मारी गई थी। जिसमें भोरम देव में एरिया कमांडर, टांडा दलम और विस्तार दलम में काम कर रही नक्सली सुनीता उर्फ सोमड़ी मड़ावी और कुख्यात नक्सली कबीर की गार्ड रही व खटिया मोचा दलम में एसीएम, विस्तार दलम में सक्रिय महिला नक्सली सरिता की मौत हो गई थी। मुठभेड़ में मारे गए दोनों महिला नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्य में 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इसी घटना में खटिया मोचा दलम की एरिया कमांडर ज्योति भी घायल हुई थी। जो मुठभेड़ के बाद मौके से घायल अवस्था में फरार हो गई थी। लेकिन ज्योति की अब मौत हो चुकी है। ज्योति की मौत के तीन माह बाद नक्सलियों ने स्वयं इसकी पुष्टि की है।
इनका कहना है
22 अप्रेल को मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली कमांडर ज्योति की अब मौत हो चुकी है। ज्योति पर मध्यप्रदेश, छग और महाराष्ट्र राज्य में 20 लाख रुपए का इनाम घोषित था। 26 जुलाई को नक्सलियों के बांधे गए बेनर पोस्टर में ज्योति के मारे जाने का उल्लेख है। नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह को लेकर बेनर पोस्टर बांधा है। पुलिस ने शहीदी सप्ताह को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी है। जवानों को अलर्ट कर दिया है।
-समीर सौरभ, एसपी, बालाघाट