केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में शिक्षा संगम समारोह का लाइव प्रसारण देखा गया
शिक्षा मंत्रालय,कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) की तीसरी वर्षगाँठ का जश्न मनाने के लिए 29 तथा 30 जुलाई को (दो दिवसीय) कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम 29 जुलाई 2023 को आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित हुआ और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दूसरे अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन किया गया ।
इस कार्यक्रम में देश भर के चुनिन्दा शिक्षाविद एवं केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय, सी.बी.एस.इ. एवं अन्य राज्यों के प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा उनके द्वारा बनाये गये विभिन्न कौशलों, एवं प्रादर्शों का प्रदर्शन किया गया, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया । केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के 903 छात्रा–छात्राओं 38 शिक्षकों एवं 103 पालकों ने इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा । प्रधानमंत्री जी द्वारा देश भर के पीएमश्री में चयनित स्कूलों के 40% (6307) स्कूलों को उनकी प्रथम क़िस्त संबंधित स्कूलों के बैंक खाते में ट्रान्सफर किया गया और यह बड़े हर्ष का विषय है कि बालाघाट जिले में केंद्रीय विद्यालय बालाघाट को PMSHRI स्कूल में चयनित हुआ है ।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक सुधार है जिसका उद्देश्य भारत में शिक्षा के परिदृश्य को बदलना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री विभिन्न पहलों की शुरुआत की घोषणा की गयी जिससे कि एनईपी 2020 के उदेश्यों को लागू करने एवं क्रियान्वयन हेतु सहयोग प्रदान करेंगे । केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालकों एवं प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैन ने NEP के सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्री माननीय धर्मेन्द्र प्रधान जी एवं प्रधानमत्री जी का आभार व्यक्त किया ।