आदिवासीयों पर जुल्म बर्दास्त नही किया जायेंगा- कंकर मुंजारे पूर्व सांसद
बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने बताया कि आदिवासी पर जुल्म के मामले में पूरे हिन्दुस्तान में मध्यप्रदेश सबसे आगे है। 21 प्रतिशत आदिवासी मध्यप्रदेश में निवासरत है उसके बाद भी उन पर(आदिवासीयों पर) जुल्म हो रहा है, आदिवासीयों के साथ अन्याय हो रहा है और कोई आदिवासीयों का साथ भी नही दे रहा है, न तो उनको न्याय मिल रहा है और ना ही कोई आदिवासीयों की सुन रहा है। आगे कंकर मुंजारे जी ने बताया कि मुंख्यमंत्री शिवराज सिंह के खास आदमी ने एक परिवार के सभी लोगों को मार कर खेत में जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना दिया, फिर भी सरकार ऐसे लोगों को बचा रही है। बीजेपी सरकार का ऐसा गुंडा राज नही चलेगा। जिनके साथ अन्याय हुआ उनको न्याय मिलना चाहिये।