यात्री महिला का पर्स चुरा कर भाग रही दो महिलाए

 यात्री महिला का पर्स चुरा कर भाग रही दो महिलाए


  बालाघाट।  नगर सहित पूरे जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।जहा चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून की परवाह।जो बेखौफ होकर आए दिनों चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लगातार बढ़ते जा रहे चोरी के इन मामलों के बीच नगर के बस स्टैंड में एक यात्री महिला का पर्स चुराकर भाग रही 2 महिलाओं को यातायात पुलिस ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया है। जहां पूछताछ किए जाने पर पकड़ी गई दोनों आरोपी महिलाओं द्वारा अपना नाम और पता नहीं बताया गयाम जिस पर आगामी कार्यवाही के लिए निर्भया टीम को बुलाकर दोनों महिला आरोपियों को कोतवाली थाना पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि  पकड़ी गई दोनों महिलाएं उकवा से बालाघाट की ओर आने वाली एक यात्री बस में यात्रा कर रही थी। जिन्होंने गोंदिया महाराष्ट्र निवासी एक महिला के हैंड पर्स के अंदर रखें रुपयों से भरे पर्स को चुरा लिया। जैसे ही महाराष्ट्र निवासी महिला बालाघाट पहुंचकर बस स्टैंड में बस से उतरी तो उसे हैंडबैग खाली-खाली सा लगने लगाम जब उसने हैंड बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से पर्स गायब था जिस पर उक्त महिला ने जमकर हंगामा मचाया जहां मचे इसी हंगामे के बीच उसी बस में सवार दो महिलाएं पर्स लेकर भागती हुई नजर आई। जहां लगातार बढ़ती जा रही भीड़ को देखते हुए महिलाओं ने उस चोरी के पर्स को फेंक दिया और भागना चाहा लेकिन भारी भीड़ के चलते वे भागने में कामयाब नहीं हो सकी। निर्भया टीम को बुलाकर महिलाओं को पहुचाया थाने यात्री महिला का पर्स चुराकर भाग रही महिलाओं के पकड़े जाने पर बस स्टैंड में भारी भीड़ जमा हो गई । यह काफी देर तक हंगामा चलता रहा। उधर हंगामा बढ़ता देख यातायात पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की लेकिन आरोपी महिलाओं ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दीम जिसपर यातायात पुलिस ने निर्भया टीम को बुलाकर दोनों आरोपी महिलाओं को आगामी कार्यवाही के लिए कोतवाली थाने पहुंचाया तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.