11 हजार वोल्टेज लाइन की चपेट में आए दो बालक, गंभीर

 11 हजार वोल्टेज लाइन की चपेट में आए दो बालक, गंभीर


  बालाघाट। जिले के किरनापुर के देवटोला में खेल-खेल में दो बालक 11 हजार वोल्टेज की विद्युत तार की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलस गए, बालकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। 

तार नीचे झुके हुए हैं जमीन से करीब 7 फीट पर

  आशीष पिता रोशनलाल पुसाम 12 वर्ष व अर्जुन पिता सावनलाल टेकाम 11 ग्राम देवटोला निवासी है। दोनों के पिता खेती किसानी करते हैं और दोनों का मकान लगा हुआ है और वे आपस में रिश्तेदार भी है। रोशन लाल का बेटा आशीष कक्षा छठवीं का छात्र है और सावन टेकाम का बेटा अर्जुन कक्षा सातवीं का छात्र है। दोनों बालक बकरी लाने के लिए गांव से बाहर खेत किनारे गए थे बताया है कि खेत और रोड किनारे 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन गई हुई है और इस विद्युत लाइन के तार नीचे झुके हुए हैं जो कि जमीन से करीब 7 फीट पर तार है। 

परिवार वालों ने घर लाकर घर में ही गांव के चिकित्सक से उपचार करवाया

  दोनों बालक जब बकरी लाने के लिए गए थे तभी दोनों खेलते खेलते विद्युत तार के पास पहुंचे और विद्युत तार को पकडऩे के लिए आशीष की पीठ पर अर्जुन चढ़ा और विद्युत तार को जैसे पकड़ा वैसे ही उसे जोरदार करंट लगा जिसकी चपेट में आशीष भी आ गया। इसी दौरान वहां पर एक तीसरा लड़का था जिसे दोनों को विद्युत करंट से झुलसने के संबंध में उनके परिवार वालों को बताया। दोनों बच्चों को उनके परिवार वालों ने घर लाकर घर में ही गांव के चिकित्सक से उपचार करवाया। जिसके बाद उनहें एबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।

विद्युत विभाग से शिकायत कर सही करवाएंगे

  घायल बालकों के परिजनों ने बताया कि रोड किनारे कोलकाता से देवतोला के बीच विद्युत लाइन गई है। जिसका तार जमीन से 7 फीट ऊंचाई पर है वहीं पर बच्चों को करंट लगा। उन्होंने बताया कि तार नीचे झुके होने के चलते ही यह घटना हुई है। इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए विद्युत विभाग से शिकायत की इन्हें सही करवाने का कार्य किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.