जेएसके बैंक मुख्यालय व शाखाओं में हुआ ध्वजारोहण 126 पैक्स समितियों में हुआ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण

 जेएसके बैंक मुख्यालय व शाखाओं में हुआ ध्वजारोहण 126 पैक्स समितियों में हुआ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण

  बालाघाट।  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट मुख्यालय में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, बैंक सीईओ आर.सी. पटले, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती अंजुली धुर्वे, प्रबंधक लेखा पी.जोशी, राजेश नगपुरे, शाखा प्रबंधक आशीष मिश्रा, श्रीमती अन्नपूर्णा वर्मा, श्रीमती अन्नमा हरपाल, सतीश कोरी, सारंग बिसेन, अमरेश परिहार, रौनक चौकसे, श्रीमती सीमा दुबे, श्रीमती लता गौतम, धनेन्द्र कटरे, कंकर लिल्हारे, रूपचंद लिल्हारे, महेश मरकाम, देवीचंद राहंगडाले, देवेन्द्र बोपचे सहित सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी डी.एस. बिसेन, एल.सी. शरणगात, गिरीश गुप्ता, आर.एस. सेवईवार, अजय राठौर,  सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

  तत्पश्चात बैंक मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक सीईओ आर.सी. पटले स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। संगोष्ठी के दौरान शिक्षक ब्रजेश हजारी द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत कविताओं को सुनाया गया। इसके अलावा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, मुख्य शाखा बालाघाट, लामता, किरनापुर, भानेगांव, लांजी, साडरा, वारासिवनी, डोंगरमाली, रामपायली, खैरलांजी, कटंगी, तिरोड़ी, खमरिया, लालबर्रा, परसवाड़ा, बैहर, बिरसा, मलाजखण्ड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। 

संकल्प के साथ पैक्स समितियों में हुआ वृक्षारोपण 

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.सी. पटले ने बताया कि संकल्प के साथ इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवाचार के अंतर्गत बैंक से संबंद्ध 126 पैक्स समितियों हट्टा, नाहरवानी, बालाघाट, जरेरा, पायली, अमेड़ा समनापुर, खुरसोड़ी, लिंगा, चांगाटोला, गुडरू, चरेगांव, टाकाबर्रा, लामता, चिखला, रजेगांव, बडग़ांव, खारा, बिनोरा, सिवनी, वारा, किन्ही, किरनापुर, माटे, मोहगांवखुर्द, मोरवाही, बोलेगांव, पिपरगांव, भानेगांव, सेवती, मोहझरी,कान्द्रीकला, घोटी,बडग़ांव,कलपाथरी,लांजी,बिरनपुर, मनेरी, पालडोंगरी, बहेला, साडरा,दहेगांव, मिरिया, कारंजा, कुम्हारीखुर्द, कुम्हारीकला,थानेगांव, कायदी, सावंगी, कोस्ते, झालीवाड़ा, रमरमा, बुदबुदा, कोचेवाही, वारासिवनी, जागपुर, भेण्डारा, दीनी, नवेगांव, डोंगरमाली, आरंभा, बेनी, लड़सड़ा, मेण्डकी, भजियादण्ड, टेकाड़ीघाट, मोहगांवघाट, गर्रा, पिण्डकेपार, गजपुर, सालेबर्डी, रामपायली, सिंगोडी, भौरगढ़, कटोरी, फुलचुर, खैरलांजी, खरखड़ी, सालेटेका, अतरी, सावरी, मोवाड़, सिरपुर, बनेरा, मानेगांव, खैरलांजी, अतरी सावगी, जराहमोहगांव, कटंगी, धनकोषा, टेकाड़ीनंदोरा, परसवाड़ाघाट, बम्हनी, महकेपार आदि गांवों में वृक्षारोपण किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.