बालाघाट के लांजी में नक्सलियों ने टांगे बैनर, पर्चे फेंके, 17 दिन में दूसरी घटना
लांजी, बालाघाट। दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में अपनी मौजूदगी का अहसास समय-समय पर नक्सली बैनर और पर्चों के माध्यम से कराते रहते हैं। पिछले महीने 26 जुलाई के बाद महज 17 दिन के अंतराल में ये दूसरा मौका है, जब नक्सलियों ने केंद्र सरकार के विरोध में बैनर टांगे हैं।
मामला नक्सल प्रभावित लांजी के ग्राम पौनी का है
मामला नक्सल प्रभावित लांजी क्षेत्र के ग्राम पौनी का है, जहां शनिवार को ग्रामीणों ने लाल रंग के बैनर में शासन की योजनाओं, महिला उत्पीन जैसे मुद्दों को लेकर विरोध जताया है। हैरानी की बात है कि नक्सलियों ने पौनी गांव के अंदर पहुंचकर बस्ती में बैनर के टांगे हैं। लांजी थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने पुष्टि करते हुए नईदुनिया को बताया कि पौनी में नक्सली बैनर और पर्चे मिलने की सूचना मिली है। मौके पर बल रवाना किया गया है।
मई, जून, जुलाई में अलग-अलग इलाकों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं
नक्सलियों द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में अक्सर बैनर और पर्चे फेंककर सरकार की नीतियों का विरोध किया जाता आ रहा है, लेकिन गांव में प्रवेश कर आबादी क्षेत्र में बैनर टांगना नक्सलियों के दुस्साहस और मंसूबों को बयां कर रहा है। ऐसी घटना पुलिस व हॉक फोर्स के लिए भी चिंता का कारण बन रही है। नक्सलियों द्वारा जुलाई, मई और जून माह में भी अलग-अलग इलाकों में इस तरह की घटना कारित की जा चुकी है।