2 सूने घर से 3.60 लाख रुपये की चोरी का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
बालाघाट। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आदतन अपराधी बालाघाट आकर बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। जून माह में वार्ड-33 गायखुरी क्षेत्र में 2 सूने घर से 3.60 लाख रुपये की चोरी की घटना का खुलासा हुआ। थाना ग्रामीण (नवेगांव) पुलिस ने गोंदिया निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपित फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
7 जून को गायखुरी निवासी दो परिवारों ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले को जांच में लिया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा व नवेगांव थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।
फरार आरोपित की तलाश जारी
विक्की का साथी विकास नागभिरे निवासी गौतम नगर गोंदिया फरार है। विक्की को नवेगांव पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उम्मीद जताई कि फरार आरोपित के पकड़े जाने के बाद चोरी हुई और सामग्री बरामद हो सकती है। नवेगांव थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि आरोपित विक्की आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 18 से 20 अपराध पंजीबद्ध है। फरार आरोपित विकास के ऊपर तीन अपराध दर्ज है।
इनकी रही अहम भूमिका
इस मामले के खुलासे में थाना प्रभारी श्री वास्कले के अलावा कार्य. उनि सतानंद भारद्वाज, कार्य सउनि विनोद ठाकुर, कार्य प्रआर भैयालाल तेलासे, कृष्णा पटले, आर मोहशीन खान, भूपेंद्र जाट, पकंज बघेल व साइबर सेल से प्रआर सोभेंद्र डहरवाल का अहम योगदान रहा।