24 अगस्त को जनपद पंचायत बालाघाट में रोजगार मेला का आयोजन
बालाघाट। आगामी 24 अगस्त 2023, को कार्यालय जनपद पंचायत बालाघाट में एक दिवसीय रोजगार दिवस/रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर जिले के शिक्षित बेरोजगारों का चयन किया जायेगा। मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों की शैक्षिणक योग्यता 10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर एव बी.ई., बी.टेक., डिप्लोमा, पॉलीटेकनिक, आईटीआई, आदि योग्यता एवं आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिये। इस रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक आवेदक अपनी समस्त शैक्षिणक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो आदि लेकर मेले में उपस्थित हो सकते हैं।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अशोक मेश्राम ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन कार्यालय जनपद पंचायत, बालाघाट में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा। चयनित आवेदकों को संबंधित कम्पनियों के नियमानुसार मासिक वेतन, भत्ते एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित अन्य सुविधाऐं प्रदान की जावेगी। साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना के प्रकरण तैयार कराये जायेगें एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा। अत: जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपील है कि वे इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ लें।