पिछले वर्ष से 346 मिमी कम हुई इस साल बारिश
बालाघाट. 1 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 18 अगस्त तक जिले में 722 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1068 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले में गत वर्ष की तुलना में इस साल 346 मिमी कम बारिश हुई है। कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 47 मिमी, वारासिवनी तहसील में 55 मिमी, बैहर तहसील में 51 मिमी, लांजी में 50 मिमी, कटंगी में 77 मिमी, किरनापुर में 42 मिमी, खैरलांजी में 42 मिमी, लालबर्रा में 37 मिमी, बिरसा में 21 मिमी, परसवाड़ा में 52 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 81 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में 51 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
चालू वर्षा सत्र के दौरान 1 जून से 18 अगस्त तक बालाघाट तहसील में 1155 मिमी, वारासिवनी तहसील में 1141 मिमी, बैहर तहसील में 867 मिमी, लांजी तहसील में 501 मिमी, कटंगी तहसील में 559 मिमी, किरनापुर तहसील में 719 मिमी, खैरलांजी तहसील में 369 मिमी, लालबर्रा तहसील में 696 मिमी, बिरसा तहसील में 523 मिमी, परसवाड़ा तहसील में 808 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 577 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक 722 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 1155 मिमी वर्षा बालाघाट तहसील में और सबसे कम 369 मिमी वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।
गत वर्ष इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 1127 मिमी, वारासिवनी में 1157 मिमी, बैहर में 1131 मिमी, लांजी में 923 मिमी, कटंगी में 971 मिमी, किरनापुर में 993 मिमी, खैरलांजी में 611 मिमी, लालबर्रा में 1079 मिमी, बिरसा में 1498 मिमी, परसवाड़ा में 987 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 1269 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।