डकैती की बना रहे थे योजना, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

 डकैती की बना रहे थे योजना, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार


  बालाघाट. पेट्राल पंप में डकैती की योजना बना रहे 6 डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। यह कार्रवाई ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बोलेरो वाहन, चाकू, डंडे, 6 मोबाइल और लगभग 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। गिरफ्तार डकैत पूर्व में ट्रकों से हुई डीजल चोरी के आरोपी भी निकले। सभी आरोपी सिवनी और मंडला जिले के हैं। आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण थाना नवेगांव में धारा 399, 402 ताहि, 25 आम्र्स एक्ट, 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में सिवनी जिले के घंसौर निवासी जतीन पिता लक्ष्मीप्रसाद धर्मक (22), अनिकेत पिता चमन यादव (20), मंडला जिले के नैनपुर निवासी मस्तान पिता संजय वंशकार (22), शाहरुख पिता पीरखान (21), शुमभ पिता राजकुमार नाथ (23) और एक 17 वर्षीय नाबालिग भी शामिल है। सभी आरोपी गैंग बनाकर डीजल चोरी करते थे। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा करते एसपी समीर सौरभ ने बताया कि वारासिवनी और ग्रामीण थाना क्षेत्र में बीते दिनों डीजल चोरी के मामले सामने आए थे। जिसके बाद से पुलिस एक्शन में थी। 3-4 जुलाई की रात गोंदिया रोड स्थित नवेगांव पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाने की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ही डीजल की चोरी करते थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने वारासिवनी और ग्रामीण थाना अंतर्गत डीजल चोरी का अपराध स्वीकार किया है। डीजल चोरी में प्रयुक्त इनोवा वाहन एमपी 20 बीए 7674 के संबंध में आरोपियों से जानकारी ली जा रही है। इसे भी जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.