वर्षा से सड़क कीचड़ में परिवर्तित, गुस्साए नागरिकों ने कर दी धान की रोपाई
बालाघाट। खैरलांजी जनपद के ग्राम पंचायत कन्हडग़ांव अंतर्गत चिचोली के वार्ड क्रमांक 11 में वर्षा से सड़क कीचड़ में परिवर्तित हो गई है। इससे गुस्साएं लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। कच्ची सड़क और कीचड़ से परेशान होकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर धान की रोपाई कर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों का विरोध जताया।
हर वर्ष बनती है यही स्थिति
वार्डवासियों ने बताया कि सालों से कच्ची सड़क होने की वजह से वर्षाकाल में पूरी कीचड़ से लबालब हो जाती है।इस हाल में यहां से पैदल चलना मुश्किल होने लगता है।पक्की सड़क बनवाने अनेक बार मांग की गई। इसके बावजूद इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को पैदल आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है। इस सड़क को जल्द ही नहीं बनाए जाने पर वार्डवासियों ने आगामी समय में वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हैं। सरपपंच पति पर अनदेखीका आरोप ग्रामीणों ने बताया कि विधायक प्रदीप जायसवाल को वार्ड क्रमांक 11 की दो सौ मीटर सड़क का स्टीमेट तैयार करके दिए है, लेकिन उसका पैसा पंचायत के खाते में नहीं आया। इसके साथ ही एक ग्रेवल सड़क और सभा मंच का आश्वासन भी दिया गया है उनका निर्माण भी अधूरा है। इसके चलते सरपंच पति ने वर्तमान विधायक पर उनकी अनदेखी करने के आरोप लगाए है। पूर्व सरपंच विजय आड़े का कहना है कि 15वें वित्त में इतना पैसा नहीं आता है कि उसका तीन ग्रामों के विकास कार्यों में उपयोग किया जाए। विधायक द्वारा सड़क का स्टीमेट तैयार किया गया था।कन्हडग़ांव पंचायत में तीन गांव आते है, जिसमें चिचोली, कन्हडग़ांव और कटंगी शामिल है। वर्षा की वजह से सड़क कीचड़ में परिवर्तित होने से रोज-रोज आना जाना करना वार्डवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।वार्डवासियों ने गुरुवार को सड़क में कीचड़ बनाकर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
शाम के बाद घरों दुबक जाते हैं लोग
वार्ड क्रमांक 11 के पंच धनलाल पुढ़के समेत वार्डवासियों ने बताया कि उनके वार्ड की सड़क कच्ची है, वर्षा होने पर कीचड़ हो जाता है। सड़क में कीचड़ होने की दशा में महिलाओं के साथ बच्चों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस वार्ड की सड़क का निर्माण ग्राम की पहली प्राथमिकता में से एक है, क्योंकि ऐसी सड़क से लोगों को परेशानी होने के साथ ही आए दिन घटनाएं भी होते रहती है। वहीं गांव में अन्य वार्ड के लोगों का भी यही से आना जाना लगा होता है। इसके कारण शाम के बाद लोग अपने घरों में दुबक जाते है।
विधायक को किए अनेक बार शिकायत
सरपंच दुर्गेश्वरी गजराज आड़े ने बताया कि सड़क को लेकर अनेक बार क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल से शिकायत की है, लेकिन उनके द्वारा महज आश्वासन दिया जाता रहा है। जिसका नतीजा यह है कि वर्षा के दिनों में पूरी सड़क कीचड़ में परिवर्तित होने से लोगों को आने जाने परेशान होना पड़ रहा है, क्योंकि उनके वित्त में उतना पैसा नहीं की वर्तमान में सड़क का निर्माण कराया जा सके।विधायक ने आश्वासन दिया था जिसका स्टीमेट भी बनकर तैयार हो चुका था। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी दी है।
आंगनबाड़ी भवन भी हो गए जर्जर
इन तीनों ही ग्रामों में निर्मित आंगनबाड़ी भवन इतना जर्जर हो चुका है कि वर्षा के दिनों में उसकी छत टपक रही है, जहां अभिभावक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी में भेजने से डरते है।सरपंच का कहना है कि ग्राम सभा में आंगनबाड़ी को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा यह कहकर नकार दिया गया कि 15 वर्षो में कोई इमारत खराब नहीं होती है फिर भी उनके द्वारा आंगनबाड़ी की मरम्मत करने का प्रयास किया जाएगा।
इनका कहना है...
सालों से वार्ड क्रमांक 11 की सड़क नहीं बनी है। कच्ची सड़क होने पर वर्षा के दौरान कीचड़ में परिवर्तित हो गई है। इससे आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। विधायक से लेकर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अनेक बार शिकायत की है। सड़क स्वीकृत करवाने के नाम पर विधायक से लेकर अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे है।-दुर्गेश्वरी जगलाल आड़े,सरपंच, ग्राम पंचायत कन्हडग़ांव।