बालाघाट में महीनेभर से तेंदुआ की दहशत, वन अमले की अनदेखी से आक्रोश
बालाघाट। उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनामेटा में लगभग एक महीने से एक तेंदुए की दहशत बनी हुई है। लंबा समय बीत जाने के बाद भी मामले में वन विभाग द्वारा कोई फैसला नहीं लेने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं। अरनामेटा के पास पहाड़ी क्षेत्र है और वहां आसपास घनी झाडिय़ां हैं। जहां तेंदुआ की दस्तक महीने भर से है।
कई दिनों से इलाके में ग्रामीणों को शिकार बना रहा है
कई दिनों से इलाके में तेंदुआ ग्रामीणों की बकरी, गाय के बछड़े व कुत्तों को अपना शिकार बना रहा है। हाल ही में तेंदुआ ने एक ही घर की चार बकरियों का शिकार कर लिया था। तेंदुआ के लगातार एक ही स्थान पर मौजूदगी से ग्रामीणोंं में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे आंगनबाड़ी जाते हैं। इसके अलावा ग्रामीण किसी ना किसी कार्य से देर तक आवागमन करते हैं। ऐसे में मवेशियों के साथ इंसानों पर भी खतरा मंडरा रहा है। गांव में तेंदुए के आतंक का अब ऐसा माहौल बन गया है कि शाम होते ही ग्रामीणों को अपने ही घर में कैद होना पड़ रहा है।
पिछले दिनों उसके गांव के आसपास घूमते हुए एक वीडियो भी बनाया
तेंदुआ को लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों उसके गांव के आसपास घूमते हुए एक वीडियो भी बनाया है, लेकिन राजस्व क्षेत्र होने के चलते मामले में वन विभाग सुध नहीं ले रहा। इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। हालांकि, वन परिक्षेत्र अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने एक दिन पहले मौके का निरीक्षण किया है और चौकीदार को तैनात किया है। अब गश्ती की जाएगी और तेंदुआ को खदेडऩे का कार्य किया जाएगा। गांव में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।