प्राचार्य वाय. के. डोंगरे को कमिश्नर ने किया निलंबित

प्राचार्य वाय. के. डोंगरे को कमिश्नर ने किया निलंबित

       बालाघाट. जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने अपने कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण पदीय विकास खंड अधिकारी बैहर( मूल पद प्राचार्य प्रथम श्रेणी) वाय.के. डोंगरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय बालाघाट रखा गया है।    कार्यालय विकास खंड अधिकारी बैहर के समस्त लिपिकीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा 11 जुलाई 2023 को प्रभारी विकासखंड अधिकारी वाय. के. डोंगरे के विरुद्ध उनकी विवादित कार्यप्रणाली को लेकर उनके साथ कार्य नहीं करने तथा उन्हें विकासखंड अधिकारी के प्रभार से हटाए जाने की शिकायत की गई थी। जिस पर कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बैहर की अध्यक्षता में चार सदस्यों की जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि श्री डोंगरे द्वारा वेतन देयक को छोड़कर अन्य समस्त देयकों के भुगतान में विलंब किया जा रहा था। उनके द्वारा कार्यालय में अनुपस्थित रहना, अंशकालीन कर्मचारियों की सेवा समाप्त करना, त्रढ्ढस् के भुगतान को परीक्षण के लिए संचालक कोष एवं लेखा को अनावश्यक रूप से प्रेषित करना, विकासखंड कार्यालय बैहर में पद ना होते हुए भी 6 कर्मचारियों को अंशकालिक के रूप में संलग्न दिखाकर भुगतान करना, बारहमासी विद्यालय के छात्रावास एवं आश्रमों के अंशकालीन कर्मचारियों को वेतन भुगतान न करना, अपनी मनमानी एवं स्वैच्छाचारिता करना, शासकीय अभिलेखों को अपने साथ घर ले जाना, कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण में अनावश्यक विलंब करना पाया गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा प्राचार्य डोंगरे के निलंबन की अनुशंसा कमिश्नर जबलपुर संभाग को प्रेषित की गई थी। जिस पर जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री अभय वर्मा द्वारा प्राचार्य वाय के डोंगरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.