यात्री ट्रेनेें रोजाना हो रही लेट, विरोध में निकाली बैलगाड़ी यात्रा, स्टेशन पहुंचकर जताया विरोध
बालाघाट. बालाघाट स्टेशन से होकर गुजरने वाली यात्री टे्रनें रोजाना देरी से पहुंच रही है। लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने बैलगाड़ी यात्रा निकाली। बैलगाड़ी पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन का पोस्टर लगाया। स्टेशन पहुंचकर बालाघाट से गोंदिया, नागपुर और गोंदिया से जबलपुर चलने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर विरोध जताया। स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान किए जाने की मांग की। नगर मुख्यालय के जयहिंद टॉकीज मैदान से ब्रॉडगेज संघर्ष समिति के बेनर तले बैलगाड़ी रैली स्टेशन पहुंची। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांगी थी रेलगाड़ी मिली बैलगाड़ी के नारे लगाए। इस दौरान बैलगाड़ी के दोनों बैलों पर सांकेतिक रुप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के पोस्टर लगाए गए थे। स्टेशन पहुंचकर रेल को निर्धारित समय पर चलाने सहित अन्य मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक के कृष्णमोहन चौधरी को ज्ञापन सौंपा। स्टेशन प्रबंधक चौधरी ने बताया कि ज्ञापन को वरिष्ठ कार्यालय भिजवाया जाकर ब्रासंस और जनता की भावनाओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
इस दौरान ब्रॉडगेज संघर्ष समिति अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने कहा कि समय पर ट्रेनों के नहीं चलने के कारण रेलयात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सवारी गाडिय़ों को पीछे कर मालगाडिय़ों को आगे किया जा रहा है। जिसके कारण यात्री समय पर अपने गंतव्य स्थल नहीं पहुंच पा रहे हैं। यात्रियों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन में काफी समय व्यतीत करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गोंदिया से नागपुर के लिए बहुत सी ट्रेन है। इसलिए नागपुर के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों को बालाघाट से कटंगी-तिरोड़ी और तुमसर होते हुए नागपुर तक चलाया जाए।
यह है प्रमुख मांगे
बालाघाट से रायपुर, नागपुर के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ किया जाए। ताकि रेल यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। यात्री ट्रेनों से पहले मालगाडिय़ों को न निकाला जाए। सभी यात्री ट्रेनों को समय पर संचालित किया जाए। हनुमान चौक से स्टेशन तक बन रही सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र किया जाए।