एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के सिलेबस पर आधारित फुल लेंथ टेस्ट का हुआ आयोजन
बालाघाट. एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए सिलेबस पर आधारित फुल लेंथ टेस्ट का आयोजन किया गया। टेस्ट की निगरानी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, जेएसटी कॉलेज प्राचार्य डॉ. गोविन्द सिरसाटे, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, संयुक्त संचालक आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा निशुल्क कोचिंग क्लासेज सोनू प्रकाश प्रजापति, महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, ई-गवर्नेंस स्टाफ ने की। टेस्ट के बाद कलेक्टर, वर्ष 2020 एमपीपीएससी में चयनित प्रगति गणवीर, प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, सोनू प्रकाश ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। सिविल सेवा को जीवन का लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक ने बताया कि तीन हजार छात्र-छात्राओं ने टेस्ट के लिए पंजीयन कराया था। जिसमें से लगभग तेरह सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा जटाशंकर त्रिवेदी अग्रणी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय कमला नेहरू गल्र्स कॉलेज में 20 अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित हुई। इसी तरह सभी विकास खंड मुख्यालयों में शासकीय एसएसपी कॉलेज वारासिवनी, कटंगी, तिरोड़ी, बैहर, रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा, लांजी, लालबर्रा, किरनापुर, खैरलांजी, मलाजखंड और लामता को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर टेस्ट शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने टेस्ट के बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित सफलता के लिए सफल व्यक्तित्व से निरंतर संपर्क में रहे। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सेल्फ मोटिवेट रहना चाहिए। आप जितनी जल्दी तैयारी शुरू कर देंगे, उतनी जल्दी सफल हो जाएंगे। अपना फाउंडेशन कोर्स अच्छे से मजबूत कर लें। प्रश्न सबके मन में होते हैं, लेकिन हम पहुंच नहीं पाते हैं। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि दोस्त कम रखो लेकिन जो भी रखो सकारात्मक रखो।