खेत में छिड़काव करते समय धोखे से किसान के मुंह में चला गया कीटनाशक, हो गई मौत

 खेत में छिड़काव करते समय धोखे से किसान के मुंह में चला गया कीटनाशक, हो गई मौत


  बालाघाट। बालाघाट के नवेगांव ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में कीटनाशक दवा का छिड़कांव कर रहे 35 वर्षीय किसान के मुंह में कीटनाशक दवा चले जाने से उसकी मौत हो गई है। इसकी सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है। सोमवार को चिकित्सक व परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने पूरी घटना में मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। ढक्कन खोलने के दौरान मुंह गई कीटनाशक दवा घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किसान शिवलाल पिता बुद्धूलाल टेंभरे 35 वर्ष ग्राम भमोड़ी निवासी अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में माता-पिता पत्नी और दो बच्चे हैं। 20 अगस्त को वह अपने खेत पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिए गया था और वहां अपने खेत में अपने मुंह से कीटनाशक दवाई की सीसी का ढक्कन खोल रहा था। तभी धोखे से कीटनाशक दवाई उसके की मुंह में चली गई। 

घर में चक्कर आने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

बताया जा रहा है कि कीटनशाक के मुंह में चलने जाने के बाद बुद्धूलाल घर आ गया था। घर पर कीटनाशक दवा मुंह में जाने से उसको चक्कर आने लगा जिसकी जानकारी उसने स्वजनों को दी। यह सुन सभी दंग रह गए और आनन फानन में स्वजनों ने उसे एबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। रात होने के चलते उसके शव को फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया और सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की गई है। वहीं मामले की अग्रिम विवेचना के लिए मर्ग डायरी नवेगांव ग्रामीण थाना पुलिस को भिजवाई गई है। जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.