राजस्व अनुभाग बनने पर परसवाड़ा में आयुष मंत्री श्री कावरे का किया गया भव्य स्वागत
बालाघााट। प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा 11 अगस्त की बैठक में परसवाड़ा तहसील को राजस्व अनुभाग बनाने की मंजूरी प्रदान की गई है और इसके लिए आवश्यक अधिकारियों कर्मचारियों के पद भी स्वीकृत किए गए हैं। इसकी स्वीकृति के बाद मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे आज 12 अगस्त को परसवाड़ा पहुंचे तो वहां की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया और परसवाड़ा को राजस्व अनुभाग की सौगात देने के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यक्ष श्री समल सिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष श्री कांत राहंगडाले, बैहर एसडीएम श्री विवेक के.व्ही., ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।
आयुष मंत्री श्री कावेरी ने अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि परसवाड़ा को राजस्व अनुभाग बनाने से इस क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी । पहले जिस काम के लिए उन्हें बैहर जाना होता था वह काम अब परसवाड़ा में ही हो जाएगा। राजस्व संबंधी कामों के लिए बैहर जाने पर इस क्षेत्र के लोगों को घने जंगलों से होकर और 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करना होता था और यह बहुत कष्टप्रद होता था। परसवाड़ा में शीघ्र ही एसडीएम कार्यालय प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस कार्यालय का परसवाड़ा में खुलना इस क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि वह परसवाड़ा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए अधिक से अधिक राशि लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस क्षेत्र की बिजली की समस्या को दूर करने के लिए बघोली में सब स्टेशन का काम चालू हो गया है । उन्होंने कहा कि परसवाड़ा क्षेत्र की जनता ने अपना प्रतिनिधि चुनकर उन्हें इस क्षेत्र की सेवा का अवसर दिया है, इसके लिए मैं परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देता हूं और सदैव उसका आभारी रहूंगा।