किरनापुर में हुआ समता सैनिक दल का गठन

 किरनापुर में हुआ समता सैनिक दल का गठन   


                                                                          बालाघाट। भारत रत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर द्वारा गठित दि बद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष आद.चरणदास ढेंगरे एवं समता सैनिक दल म.प्र. के प्रदेश प्रमुख शांताराम वाघ के मार्गदर्शन पर एवं समता सैनिक दल बालाघाट के जिला प्रभारी शीलरत्न बंसोड़ के मुख्य आतिथ्य में तथा दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ किरनापुर के तह. अध्यक्ष धुरेन्द्र सावनकर की अध्यक्षता में दिनांक 13 अगस्त 2023, दिन रविवार को समय दो. 1 बजे से शाक्यमुनि बुद्धविहार किरनापुर जिला बालाघाट में समता सैनिक दल की तह. स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें समता सैनिक दल तह. शाला का पुनगर्ठन किया गया, जिसमें समता सैनिक दल तह. शाखा किरनापुर के अध्यक्ष विकास सुर्यवंशी, महासचिव शुभम नागवंशी, कार्यालय सचिव विनय चौरे, कोषाध्यक्ष कमल किर्तिआग्रेकर, लेखा परिक्षक कपिल वानखेड़े, सचिव प्रियंका हुमनकर, संगठक सानु (पल्लवी) भिमटे व प्रकाश कोल्हाटकर को नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित युवाओं को समता सैनिक दल प्रभारी शीलरत्न बंसोड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि समता सैनिक दल बाबा साहब आम्बेडकर की विरासरत है और हम उनके वारिस है। इस नाते बाबा साहब की विरासत को संभालना और संचालित करना हमारी जिम्मेदारी है। इस बैठक में अतिथि के रूप में समता सैनिक दल के जिला संगठक इंजी. सुचित बोमार्डे, एडवोकेट आदर्श मेश्राम अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य रूप से दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया किरनापुर के महासचिव गौतम भिमटे, जिला संगठक घल्लेकर गुरूजी, सरोज भिमटे, पंकज मेश्राम, नितिन बोरकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समता सैनिक दल मीडिया प्रभारी प्रियंका गोस्वामी द्वारा प्राप्त हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.