खेत में काम कर रहे परिवार पर मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत, दो घायल
बालाघाट। कटंगी के चौखंडी गांव में खेती कार्य करते समय एक किसान परिवार पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे एक किसान की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में भर्ती किया गया है।
अचानक किया हमला
बताया गया कि शनिवार को मधुमक्खियों ने गांव के 12 लोगों पर हमला कर दिया था। जिससे ये सभी लोग अपना उपचार करवाने अस्पताल आए थे। सहायक उपनिरीक्षक खूबसिंह बघेल ने बताया कि सूचना मिलने पर शव बरामद किया। पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।