परसवाड़ा महाविद्यालय में बनाया जायेगा आडिटोरियम-----आयुष मंत्री श्री कावरे
छात्र-छात्राओं ने मंत्री श्री कावरे के प्रति आभार व्यक्त किया
मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने कहा है कि रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा में ऑडिटोरियम हाल बनाया जायेगा। इसके लिये वे निरंतर प्रयास कर रहे है और शीघ्र ही राशि स्वीकृत की जायेगी। परसवाड़ा के इस महा विद्यालय में 02 करोड़ 25 लाख रुपये प्रयोगशाला निर्माण के लिये स्वीकृत हो चुके है। मंत्री श्री कावरे आज 03 अगस्त को परसवाड़ा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाए प्रारंभ करने पर छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित आभार, स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यक्ष श्री समल सिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष श्री कांति रहांगडाले, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि परसवाड़ा महाविद्यालय में एम.ए., एम.एस-सी. की कक्षाएं प्रारंभ होने से इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनके द्वारा लामता के कालेज में भी एम.ए., एम.एस-सी. की कक्षाएं प्रारंभ कराई गयी है। हट्टा में कालेज खोलने की स्वीकृति मिल गयी है और शीघ्र ही हट्टा में कालेज की कक्षाएं प्रारंभ हो जायेगी। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा कालेज में बैठक व्यवस्था के विस्तार के लिये 03 करोड़ 60 लाख रुपये से भवन बनाया जा रहा है। इस भवन के अधुरे कार्य को शीघ्र पूरा किया जायेगा और काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।